नई दिल्ली (एडीएनए)।
केदारनाथ धाम से सिरसी के लिए उड़ान भरने वाले हेलीकाप्टर को कुछ मिनटों में ही हाईवे पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। उस समय हाईवे पर वाहन रफ्तार से दौड़ रहे थे। हेलीकाप्टर का पिछला हिस्सा हाईवे किनारे खड़ी एक कार से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इससे हेलीकाप्टर पर सवार पांच यात्री बाल-बाल बचे। हेलीकाप्टर टकराने से कार भी बुरी तरह क्षतिग्रसित हो गई।
जिस समय हेलीकाप्टर की आपात लैडिंग हुई उस समय हाईवे पर हड़कंप मच गया। यह पहला मौका नहीं है जब पहाड़ों पर उड़ान भरने वाले हेलीकाप्टर को आपात लैंडिंग करनी पड़ी हो। हाल में एक हेलीकाप्टर को हेलीपैड पर उड़ान भरते ही आपात लैडिंग करनी पड़ी थी। हर साल ऐसी घटनाओं के बाद भी हेलीकाप्टरों का संचालन कर रही कंपनियां गंभीर नहीं हैं।