नई दिल्ली (एडीएनए)।
साल 1952 में सोवियत संघ ने टीयू-95 बमवर्षक विमान को लांच किया। सोवियत संघ के लड़ाकू विमानों के बेड़े में यह सबसे अधिक समय तक रहा। अभी भी रूस इसका इस्तेमाल करता है। यह एक मध्यम दूरी का बमवर्षक विमान है जो हल्के धातु निर्माण की विशेषता रखता है। 1954 में इस विमान ने पहली बार उड़ान भरी। तब से अब तक यह समय-समय पर अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर रहा है। आंकड़ों पर गौर विश्वास करें तो रूस अभी क्रूज मिसाइल वाहक के रूप में 50 से अधिक टीयू-95 विमानों का संचालन करता है।
यूक्रेन पर हमले में प्रयोग : पिछले साल यूक्रेन पर टीयू-95 विमान कहर बनकर टूटे। इन विमानों से रूस ने यूक्रेन पर बैलेस्टिक और हाइपरसोनिक मिसाइलों के कई हमले किए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंटेनर में ड्रोन रखकर उन्हें ट्रक से रूसी सीमा क्षेत्र के अंदर हमले किए गए। खासबात यह रही कि इस तरह के हमले डेढ़ साल की तैयारी के बाद किए गए। यह सर्वे रिपोर्ट्स की मानें तो टीयू-95 बियर एक बड़ा विंग विमान है और विशाल टर्बो इंजन से संचालित होता है। बी-52 की तरह इसे समुद्री और क्रूज मिसाइल गश्त के लिए तैयार किया गया है।