नई दिल्ली (एडीएनए)।
अहमदाबाद में क्रैश हुआ बोइंग ड्रीमलाइनर-787-8 विमान को दुनिया का सबसे भरोसेमंद, सुरक्षित, उन्नत और आधुनिक तकनीकी के लिए जाना जाता रहा है। साल 2009 से सेवा में आने के बाद पहली इतनी बड़ी घटना घटना हुई है। विशेषज्ञइस भी हादसे को अप्रत्याशित मान ररहे हैं। आइए जानते हैं इस विमान के बारे में....
बोइंग का 787 ड्रीमलाइनर विमान एयरलाइंस की दुनिया में अपनी मजबूत विश्वसनीयता और लंबी यात्राएं करने के लिए जाना जाता है। इस विमान को लंबी दूरी की यात्रा कराने के लिए खास तरह की डिजाइन का प्रयोग किया गया है। यह एक वाइड-बॉडी ट्विन-इंजन एयरलाइनर है। यह लंबी दूरी के विमानों के लिए होता है। यह विमान एक बार में करीब चौदह हजार किलोमीटर तक उड़ सकता है। एयर इंडिया ने दिसंबर 2013 में ड्रीमलाइनर को अपने बेड़े में शामिल किया था। बोइंग 787 ड्रीमलाइनर की कीमत करीब दो हजार करोड़ रुपये है।
बोइंग 787 के तीन वेरिएंट, तीनों की कीमतें अलग
पहला - बोइंग 787-8 : लगभग 2,055 करोड़ रुपये है इसके बेस मॉडल की कीमत।
दूसरा - बोइंग 787-9: करीब 2,320 करोड़ से 2,420 करोड़ रुपये है इसकी कीमत।
तीसरा - बोइंग 787-10 : करीब 2,700 करोड़ रुपये के आसपास है इसकी कीमत।
विमान के बारे में खास-खास
787-8 ड्रीमलाइनर की अहम खासियत इसका हल्का वजन और ईंधन दक्षता है। इस विमान की करीब 50 फीसदी संरचना कई सामग्रियों से मिलाकर बनाई गई है। एयर इंडिया के अलावा विश्वभर की नामी एयरलाइन कंपनियां इस विमान का उपयोग करती हैं। ऑल निप्पॉन एयरवेज (एएनए), कतर एयरवेज, एतिहाद, ब्रिटिश एयरवेज, अमेरिकन एयरलाइंस, यूनाइटेड एयरलाइंस, एयर कनाडा और जापान एयरलाइंस जैसी कंपनियां प्रमुख हैं।