अहमदाबाद (एडीएनए)।
गुजरात के अहमदाबाद सरदार वल्लभ भाई इंटरनेशनल हवाई अड्डे से लंदन के लिए उड़ान भरते ही एयर इंडिया एआई-171 का विमान क्रैश हो गया। रिहायशी इलाके में विमान गिरते ही आग का गोला बन गया। विमान में 169 भारतियों समेत 242 लोग सवार थे, जिनमें 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर शामिल थे जिसमें दो पायलट शािमल हैं। एक यात्री को छोड़ विमान में सवार सभी की मौत हो गई। अहमदाबाद के पुलिस किमश्नर की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार विमान में सवार 242 लोगों में एक ब्रिटिंश यात्री रमेश कुमार विश्वास की ही चमत्कारी ढंग से जान बच पायी है, जबकि उनके भाई अजय कुमार की मौत हो गई। विमान की चपेट में आए 25 अन्य लोगों की मौत हो गई, इशमें कई डॉक्टर और नर्सें शािमल हैं। विमान में 53 ब्रिटिश नागरिक, एक कनाडाई नागरिक और 7 पुर्तगाली नागरिक सवार थे। विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी सवार थे, जिनकी भी मौत हो गई। प्लेन दो घंटे पहले ही दिल्ली से अहमदाबाद पहुंचा था।
विमान रिहायशी इलाके में मेडिकल परिसर में गिरा उसका एक हिस्सा डाक्टरों के हॉस्टल के ऊपर गिरा, बिल्डिंग का एक हिस्सा पूरी तरह तबाह। विमान यात्रियों के अलावा कई जूनियर डॉक्टर चपेट में आए जिनमें से कई की मौत हो गई। यात्रियों के मरने के साथ कई डॉक्टर घायल भी हुए। मरने वालों की संख्या 270 बताई जा रही है, सरकार ने । जिस समय विमान सिविल हॉस्टल की छत पर गिरा वहां कई डॉक्टर खाना खा रहे थे। छत पर विमान गिरा जिसका मलबा नीचे गिरा और 25 डॉक्टर और परिसर में रहने वाले कई लोग उसकी चपेट में आ गए जिसमें 25 की मौत हो गई। विशेषज्ञों के अनुसार विमान में सवा लाख लीटर से अधिक ईंधन था। इसके जलने से तापमान ढाई हजार डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। अहमदाबाद पहुंचीं एनडीआरएफ की छह टीमों ने रेस्क्यू आपरेशन चलाया और सिविल अस्पताल की अपील पर पहुंचे प्राइवेट डॉक्टरों ने घायल डॉक्टरों का इलाज किया।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित साह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, उड्डयन मंत्री ने जतायी गहरी संवेना, उन्होंने कहा दिल दहलाने वाली घटना। सोनियाा गांधी, खरगे और राहुल गांधी ने भी दुख जताया। सरकार की तरफ से हेल्पलाइन नंबर जारी किया, जांच के लिए भी टीम पहुंची, डीजीसीए के अनुसार पाय़लट ने उड़ान में दिक्कत की इमरजेंसी सूचना दी लेकिन सेकेंडों में विमान क्रैश हो गया। फिलहाल हादसे का कारण साफ नहीं हो पाया है, विशेषज्ञ किसी कारण से इंजन फेल होने की जता रहे हैं आशंका। गुजरात के मुख्यमंत्री घायलों काा हाल जानने अस्पताल पहुंचे। अहमदाबाद एयरपोर्ट फिलहाल खोल दिया गया है, गृह मंत्री और नागरिक उड्डयन मंत्री अहमदाबाद पहुंचे।
चमत्कार
हादसे में चमत्कारिक ढेग से बचे रमेश विश्वास ने बताया कि उनकी सीट प्लेन के जिस हिस्से में थी, वो बिल्डिंग के निचले हिस्से से टकराया होगा, ऊपर के हिस्से में आग लग गई थी, कई लोग वहीं फंसे रह गए.। शायद वह सीट सहित नीचे गिर गए थे और जैसे-तैसे निकल पाए। रमेश ने बताया कि उनकी आंखों के सामने ही दो एयर होस्टेस, एक अंकल-आंटी जल रहे थे। प्रधानमंत्री मोदी भी उनसे मिले और हादसे के बारे में जानकारी ली।
हेल्पलाइन नंबर जारी
यात्रियों की पूछताछ और सहायता के लिए अहमदाबाद एयरपोर्ट पर हेल्पलाइन नंबर +91 9974111327 जारी किया गया है। सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, अहमदाबाद फिलहाल सीमित उड़ानों के साथ चालू किया गया है। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपडेट जानकारी के लिए एयरलाइनों से बात करके ही यात्रा के लिए निकलें। टाटा सेंस ने कहा है कि वह पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है, पीड़ित परिवारों को एक-एक करोड़ की मदद की घोषणा टाटा संस ने की है।
डीएनए सैंपल से होगी यात्रियों की पहचान
गुजरात सरकार की ओर से बताया गया है कि सभी शव बुरी तरह जले हुए हैं इसलिए उनकी पहचान डीएनए सेंपल से ही हो सकेगी। सरकार ने यात्रियों के परिवारों से अपील की है कि वह अपना डीएनए सेंपल दें ताकि शवों के सैंपल से मिलान करने के बाद उनको शव सौंपे जा सकें।
हाई लेवल कमेटी करेगी जांच
भारत सरकार ने विमान हादसे की जांच के लिए हाई लेवल कमेची बनाई है, यह कमेटी एविएशन सिक्योरिटी को लेकर जांच करेगी। इसके अलावा एयरक्राफ्ट इनवेस्टीगेशन ब्यूरो भी पूरे हादसे की जांच करेगी। बताया जा रहा है विमान का एक ब्लैक बाक्स मिल गया है जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है। डीजीसीए और एयर इंडिया की टेक्निकल टीम देर रात मौके पर पहुंच गई। शुक्रवार को विमान का डीवीआर भी मिल गया। अमेरिका और ब्रिटेन भी जांच में सहयोग करेंगे। इलाकाई लोगों के अनुसार प्लेन पहले पेड़ों से टकराया और फिर मेडिकल कालेज की बिल्डंग में घुस गया। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है ताकि जांच में कोई व्यवधान न आए। प्रधानमंत्री मोदी भी शुक्रवार को अहमदाबाद पहुंचे और घायलों से मिले। अमेरिका के डोनाल्ट ट्रंप ने भी कहा है कि हादसा बहुत भयानक था लेकिन मुझे यकीन है कि भारत हर स्थिति को संभाल लेगा।