कानपुर (एएनए)।
अमेरिका की वेंचर कैपिटल कंपनी फॉक्सहॉग वेंचर्स कॉर्प ने भारत के रक्षा और एयरोस्पेस सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए आईआईटी कानपुर को 25 करोड़ रुपये दिए हैं। आईआईटी के वैज्ञानिक, स्टार्टअप्स ड्रोन और अनमैंड एयर व्हीकल को अत्याधुनिक बनाने के लिए इस धन का उपयोग कर सकेंगे। वैज्ञानिक ड्रोन को रडार से सुरक्षित रखने के साथ इसमें हाईटेक कैमरे व सेंसर लगाकर इसे युद्ध के लिए और प्रभावी बनाएंगे।
आईआईटी कानपुर के एसआईआईसी (स्टार्टअप इंक्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर) के प्रोफेसर इन चार्ज प्रो. दीपू फिलिप ने बताया कि फॉक्सहॉग वेंचर्स के सीईओ तरुण पोद्दार ने एक विशेष सीईओ फंड की स्थापना की है, इसी से नए स्टार्टअप्स को आरएंडडी (रिसर्च एवं डेवलपमेंट) अनुदान प्रदान जा रहा है। कुछ दिन पहले ही तरुण पोद्दार आईआईटी पहुंचे थे और रक्षा, एयरोस्पेस, एग्रीटेक और सतत विकास के क्षेत्र में काम कर रहे स्टार्टअप्स के उत्पाद और तकनीक को बारीकी से देखा था। तरुण पोद्दार ने स्टैनफोर्ड से लेकर फॉक्सहॉग के सीईओ बनने तक की यात्रा और उससे मिली सीख को भी यहां आईआईटी में साझा किया था। उनका कहना था कि नवाचार में जीवन और राष्ट्र को बदलने की शक्ति है। उन्होंने कहा था कि भारत के युवा नेतृत्व वाले स्टार्टअप्स इकोसिस्टम में बहुत अधिक संभावनाएं दिखती हैं। उन्होंने खास तौर पर रक्षा, एयरोस्पेस पर हो रहे काम की सराहना की थी। प्रो. फिलिप ने के अनुसार यह साझेदारी भारत की विकास यात्रा में उत्पाद आधारित नवाचारों को मजबूती देगी।