नई दिल्ली (एडीएनए)। अहमदाबाद में विमान क्रैश होने के तीन दिन बाद उत्तराखंड में केदारनाथ के पास गौरीकुंड के जंगल के ऊपर रविवार तड़के निजी कंपनी का हेलीकाप्टर क्रैश हो गया। हादसे में पायलट और छह श्रद्धालुओं समेत सात लोगों की मौत हो गई। हेलीकाप्टर में छह लोग सवार थे।
हेलीकाप्टर ने सुबह करीब साढ़े पांच बजे केदारनाथ से उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही खराब मौसम के कारण हादसा हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीमें घटना स्थल के लिए रवाना कर दी गईं। उत्तराखंड से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। आधिकारिक रूप से सात मौतों की पुष्टि की गई है। रुद्र प्रयाग जिले के आपदा अधिकारी नंदन सिंह ने बताया कि हादसा गौरीकुंड के जंगल के ऊपर हुआ। उन्होंने बताया कि मरने वालों में पायलट जयपुर के राजबीर सिंह चौहान और दो साल और 17 साल के दो बच्चे भी शामिल हैं। इसके बाद सरकार ने चारधाम यात्रा के लिए हेलीकाप्टर सेवाओं को बंद कर दिया है।
इनकी गई जान
जान गंवाने वालों में पायलट राजवीर सिंह (जयपुर, राजस्थान), विक्रम सिंह रावत (ऊखीमठ, उत्तराखंड), विनोद देवी (उत्तर प्रदेश), तृष्टि सिंह (उत्तर प्रदेश), राजकुमार सुरेश (गुजरात), श्रद्धा राजकुमार जायसवाल (महाराष्ट्र) और काशी (महाराष्ट्र)
पहले भी हादसे
इससे पहले सात जून को केदारनाथ धाम से सिरसी के लिए उड़ान भरते ही हेलीकाप्टर को कुछ मिनटों में ही हाईवे पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी। उस समय हाईवे पर वाहन रफ्तार से दौड़ रहे थे। हेलीकाप्टर का पिछला हिस्सा हाईवे किनारे खड़ी एक कार से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। इससे हेलीकाप्टर पर सवार पांच यात्री बाल-बाल बचे थे। इससे पहले भी खराब मौसम और तकनीकी खराबी के कारण एक हेलीकाप्टर को उड़ान भरते ही एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी प़ड़ी थी।