लखनऊ (एडीएनए)।
लगातार विमान और हेलीकाप्टर हादसों के बीच लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे पर बड़ा हादसा बचा, यहां 250 हज यात्री बाल-बाल बचे। सउदी अरब से रविवार सुबह पहुंचे विमान के पहिए में लैंडिंग के समय धुंआ और चिनगारी निकली जिससे एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया। अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान क्रैश होने और फिर केदारनाथ के पास हेलीकाप्टर हादसे से पहले डरे यात्री दहशत में आ गए।
जेद्दा से फ्लाइट SV 3112 अमौसी हवाई अड्डे पर रविवार सुबह करीब साढ़े छह बजे पहुंची थी। जैसे ही विमान की लैंडिंग हुई पहिए से धुंआ और चिनगारी निकली। यह देख एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया और तुरंत फायर ब्रिगेड और टेक्निकल टीमें पहुंच गईं। विमान में 250 हज यात्री सवार थे, एयरपोर्ट स्टाफ की सतर्कता से सभी यात्रियों और विमान स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। विमान से बाहर निकले यात्रियों में दहशत साफ रूप से देखने को मिली। विमान को रोककर टीमें तकनीकी खामयों की जांच कर रही हैं।