अहमदाबाद (एडीएनए)।
अहमदाबाद में 12 जून को एयर इंडिया के ड्रीमलाइनर के क्रैश होने के बाद से फिल्मी दुनिया के चमकते सितारे फिल्म मेकर महेश कलावाडिया उर्फ महेश जीरावाला लापता हैं। बताते हैं विमान क्रैश होने के समय उनकी लोकेशन घटना स्थल से मात्र 700 मीटर की दूरी पर थी। आशंका जतायी जा रही है वह भी क्रैश हुए प्लेन की चपेट में आ सकते हैं, लेकिन 700 मीटर पर प्लेन का कोई मलबा नहीं मिला इसलिए उनका गायब होना रहस्य बन गया है।
लंदन जा रही एयर इंडिया फ्लाइट के टेक‑ऑफ के कुछ सेकेंड के अंदर भीषण हादसा अब कई सवाल खड़े कर रहा रहा है। बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि क्या उसी दिन से लापता निर्माता‑निर्देशक महेश भी उन 29 लोगों में शामिल हैं जिनकी जान जमीन पर गई। पत्नी हेतल की हालत खराब है, आशंका को देखते हुए डीएनए मिलान के लिए परिजनों का सैंपल लिया गया है।
एयर इंडिया का ड्रीमलाइनर एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही दो किमी पर मेडिकल कालेज के हॉटस्टल पर गिर गया था। विमान में सवार 242 में 241 लोगों के साथ जमीन पर भी 29 जिंदगियां खत्म हो गईं। तभी से महेश जीरावाला के साथ उनका स्कूटर और मोबाइल गायब हैं।
डीएनए सैंपल आखिरी उम्मीद
महेश जीरीवाला की पत्नी हेतल ने पुलिस से उन्हें खोजने की गुहार लगाई है, साथ ही डीएनए सैम्पल देकर पुष्टि कराना चाहा कि महेश भी तो जमीनी हताहतों में तो शामिल नहीं हैं। उनका कहना है, वो रोज शाम को इस वक्त घर होते थे, मगर उस दिन हादसे के ठीक एक मिनट बाद 1:40 बजे पर अचानक उनका फोन बंद हो गया।