Breaking News
अमेरिका के कैलीफोर्निया में दुनिया का सबसे आधुनिक माना जाने वाला एफ-35 फाइटर जैट क्रैश   ब्रिटेन के एयर ट्रैफिक कंट्रोल में आयी खराबी, 100 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल   मुंबई से वाराणसी जा रहे विमान के यात्रियों ने हंगामा किया, वीडियो वायरल। तकनीकी खराबी से उड़ान में देरी पर यात्री भड़क गए। यात्रियों ने कहा सही जानकारी नहीं दी गई, एयर हॉस्टेज ने हाथ जोड़कर यात्रियों को शांत कराया।   अमेरिका में बड़ा विमान हादसा......अमेरिकन एयरलाइंस के बोइंग में 737 में लैंडिंग गियर में लगी आग.. 173 यात्री और 6 क्रू मेंबरों को स्लाइडिंग गेट से बाहर निकाला गया।   मुंबई में बड़ा लैंडिंग के दौरान रनवे पर फिसल गया एअर इंडिया का विमान...तीनों टायर फटे..बचा बड़ा हादसा  

अपने प्रधानमंत्री का विमान यानी एक "उड़ता हुआ किला"

दिल्ली (एडीएनए)।

भारत के प्रधानमंत्री का विमान दुनिया के सबसे सुरक्षित विमानों में से एक है, जो अमेरिका, रूस और इजरायल जैसे देशों के वीआईपी विमानों की बराबरी करता है। इसकी सुरक्षा प्रणाली और आधुनिक सुविधाएं इसे एक "उड़ता हुआ किला" बनाती हैं।

Air India One, Boeing 777-300ER

भारत के प्रधानमंत्री का विमान (Air India One, Boeing 777-300ER) एक अत्याधुनिक और सुरक्षित विमान है, जिसे VIP परिवहन के लिए विशेष रूप से संशोधित किया गया है। यह विमान उच्च-स्तरीय सुरक्षा, आधुनिक तकनीक और लक्ज़री सुविधाओं से लैस है। विमान एक बार ईंधन भराने के बाद 17 घंटे तक उड़ सकता है. इसमें आपात स्थितियों में हवा में ही ईंधन भी भरा जा सकता है. अगर सुरक्षा और संचार तकनीक की बात करें तो ये बेजोड़ है. इसमें ऐसे सिस्टम लगे हैं जो विमान को हमले से तो बचाते ही हैं साथ ही इसकी ओर आने वाली मिसाइल की दिशा भी बदल देते हैं. चूंकि ये विमान मिसाइल सिस्टम से लैस है लिहाजा इससे तुरंत आक्रमण भी किया जा सकता है. ये विमान दुश्मन के रडार को उड़ने के दौरान जाम भी कर सकता है। आइए इसकी प्रमुख विशेषताओं और सुरक्षा उपायों पर विस्तार से जानें।

 

विमान का बेसिक डिटेल्स

  • मॉडल: Boeing 777-300ER (विशेष रूप से संशोधित)
  • पंजीकरण संख्या: AI-1 (Air India One)
  • रेंज: 14,000+ किमी (बिना ईंधन भरे लंबी दूरी की उड़ान)
  • इंजन: General Electric GE90-115B (दुनिया के सबसे शक्तिशाली कमर्शियल इंजनों में से एक)
    • Laser-based Countermeasures: मिसाइलों को ट्रैक करने और उन्हें भ्रमित करने की क्षमता।

सुरक्षा संबंधी विशेषताएं

मिसाइल रक्षा प्रणालीः एकीकृत डिफेंस सिस्टम

  • Chaff और Flare डिस्पेंसर: रडार-निर्देशित मिसाइलों से बचाव के लिए।
  • RF जैमर: रेडियो फ्रीक्वेंसी-आधारित हमलों को बेअसर करता है।

संचार प्रणाली

  • सुरक्षित सैटेलाइट कम्युनिकेशन (SATCOM):
    • एन्क्रिप्टेड संचार के माध्यम से पीएमओ, रक्षा मंत्रालय और अन्य एजेंसियों से सीधा संपर्क।
    • न्यूक्लियर-प्रूफ हॉटलाइन: आपातकालीन स्थितियों में उपयोग के लिए।

इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणाली

  • रडार वार्निंग सिस्टम: दुश्मन रडार या मिसाइल लॉक-ऑन का पता लगाने की क्षमता।
  • इंफ्रारेड काउंटरमेशर्स: हीट-सीकिंग मिसाइलों से सुरक्षा।

ईंधन सुरक्षा

  • स्वचालित फ्यूल टैंक सीलिंग: बुलेट या शार्पनेल हमलों की स्थिति में ईंधन लीक को रोकता है।
    • प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए हाई-स्पीड इंटरनेट और मीडिया सेंटर।

 

आधुनिक सुविधाएं और इंटीरियर

पांच सितारा होटल जैसा लक्ज़री और वीआईपी केबिन

बेडरूम, शॉवर, वर्कस्पेस और मीटिंग रूम के साथ विशाल सुइट

अंदरूनी हिस्सा अमेरिकी राष्ट्रपति के "एयर फोर्स वन" जैसा

मीडिया और कॉन्फ्रेंस सुविधाएं

मेडिकल फैसिलिटी:

  • इमरजेंसी मेडिकल यूनिट, ऑक्सीजन सप्लाई और मिनी-ऑपरेशन टेबल।

अन्य विशेषताएं

  • इंडियन एयर फोर्स की सुरक्षा
    • हर उड़ान में IAF के विशेष सुरक्षा अधिकारी और कमांडो तैनात रहते हैं।

सहायक विमान

  • प्रधानमंत्री के साथ एक और बैकअप विमान (C-17 ग्लोबमास्टर) उड़ता है, जिसमें अतिरिक्त सुरक्षा टीम और स्पेयर पार्ट्स होते हैं।

तुलना: एयर फोर्स वन (अमेरिका) vs भारत का AI-1

विशेषताएयर फोर्स वन (अमेरिका)भारत का AI-1 (Boeing 777)
मिसाइल डिफेंसAN/AAQ-24 डिफेंस सिस्टमइलेक्ट्रॉनिक काउंटरमेशर्स
रेंज12,000 किमी14,000+ किमी
संचारसैटेलाइट + न्यूक्लियर हॉटलाइनएन्क्रिप्टेड SATCOM
लक्ज़रीअत्याधुनिकबिजनेस क्लास + सुइट

Sign up for the Newsletter

Join our newsletter and get updates in your inbox. We won’t spam you and we respect your privacy.