नई दिल्ली (एडीएनए)।
पहले तमाम विमानों में खराबी और अब खराब मौसम के कारण यात्रियों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ा। बुधवार सुबह से रात तक मौसम में अचानक बदलावों के चलते सड़क से लेकर हवाई यातायात पर गंभीर असर पड़ा। दिल्ली हवाई अड्डे पर चार सौ विमान बिगड़े मौसम की चपेट में आकर देरी से उड़े। यही नहीं, राष्ट्रीय राजधानी आ रहे 14 विमानों को अन्य शहरों की ओर मोड़ना पड़ा।
दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश के अधिकांश शहरों में मंगलवार देर रात से लेकर बुधवार रात तक मौसम बनता-बिगड़ता रहा। एयर इंडिया ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर मौसम की वजह से प्रभावित उड़ानों की जानकारी साझा की। बताया गया कि एयर इंडिया की बाली से नई दिल्ली आ रही फ्लाइट खराब मौसम की वजह से यहां नहीं उतर सकी, उसे बाबतपुर एयरपोर्ट वाराणसी के लिए स्थानांतरित कर दिया गया। इस विमान में 187 यात्री सवार थे। हालांकि बाद में मौसम ठीक होने पर उसे दिल्ली रवाना किया गया।
इधर, लखनऊ से मुंबई जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान को परिचालन संबंधी दिक्कतों से निरस्त करनी पड़ी। इस पर एयरलाइन ने कहा कि दिल्ली में बारिश के चलते कई उड़ानों के मार्ग बदले जाने के चलते इसे रद्द करने का निर्णय लेना पड़ा।
तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ान रद्द
अलग-अलग कारणों से एयर इंडिया ने बुधवार को अपनी तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कीं। इसमें से दो विमानों पर यात्री सवार भी हो चुके थे। टोरंटो से दिल्ली के लिए उड़ान को रखरखाव व चालक दल के ड्यूटी अवधि सीमा के मानकों को ध्यान में रखते हुए रद्द करना पड़ा। वहीं, दुबई से दिल्ली आ रही उड़ान को तकनीकी कारणों से रद्द किया गया। दिल्ली से बाली जा रही उड़ान को भी वापस लौटना पड़ा। इस पर एयर इंडिया ने एक बयान में बताया कि बाली हवाई अड्डे के पास ज्वालामुखी फटने से यह निर्णय लिया गया।
अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में 15 फीसदी की कटौती
अहमदाबाद विमान हादसे के बाद एयर इंडिया के कई विमानों में खराबी, ईरान-इजरायल व रूस यूक्रेन के बीच युद्ध के बीच कई देशों के एयर स्पेस बंद होने के कारण एयर लाइंस ने अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में 15 फीसदी तक कचौती कर दी है। इससे विदेश जाने वाले यात्रियों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है।