नई दिल्ली (एडीएनए)।
सैन्य सुरक्षा के मामले में विश्व में खासा दमखम रखने वाला इजरायल ईरानी मिसाइलयों से दहल गय़ा है। विश्व में इजरायल का डिफेंस सिस्टम सबसे मजबूत माना जाता है बावजूद इसके ईरानी मिसाइलें उसे भेद रही हैं। आइए जानते हैं इजरायल का डिफेंस सिस्टम...
डेविड स्लिंग: 100 से 200 किलोमीटर दूर से दागी गई बैलिस्टिक मिसाइलों को मार गिराने के लिए इसकी डिजाइन की गई है। इसे इजरायल की राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम और आरटीएक्स कॉर्प द्वारा संयुक्त रूप से विकसित और निर्मित किया गया है। डेविड स्लिंग किसी भी ड्रोन, विमान या क्रूज मिसाइलों को रोकने में सक्षम है।
एरो: लंबी दूरी की एरो-2 और एरो-3 इंटरसेप्टर आसपास अंदर और बाहर दोनों जगह आने वाले लक्ष्यों को निशाना बना सकती है। इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज इस परियोजना की मुख्य है जबकि बोइंग इंटरसेप्टर भी इसके निर्माण में शामिल है।
आयरन डोम: 2021 में अमेरिका के सहयोग से निर्मित यह डिफेंस सिस्टम किसी भी शॉर्ट रेंज की मिसाइल को रोकने में सक्षम है। यह प्रणाली हवा में रॉकेट, मोर्टार और ड्रोन जैसे शॉर्ट-रेंज खतरों को विफल करने में सक्षम है। चार से 70 किमी की रेंज में आने वाले रॉकेट के खिलाफ आयरन डोम की शुरुआत की गई थी लेकिन अब रेंज और बढ़ायी गयी है।
इतने मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम के बावजूद ईरान इसे न केवल भेद रहा है बल्कि बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है। शुरुआत में इजराय़ल ने ईरान के 80 से 90 फीसदी हमले अपने एयर डिफेंस के बीते रोक लिए थे लेकिन पिछले दो दिनों में उसकी बैलेस्टिक मिलाइलों ने चुन-चुनकर इजरायल के ठिकानों पर अटैक किए हैं। मंगलवार को तो उसने तेल अवाव में दुनिया की सबसे खूंखार मानी जाने वाली इजरायल खुफिया एजेंसी मोसाद का हेडक्वार्टर तबाह कर दिया। मिसाइलयों के हमले से मोसाद का हेडक्वार्टर धू-धू कर जल उठा।