नई दिल्ली (एडीएनए)।
देशवासिय़ों के लिए बड़ी खुशखबरी है, फ्रांस, अमेरिका, ब्राजील और कनाडा में बनने वाले अगली पीढ़ी के आधुनिक बिजनेश विमान अब भारत में भी बनेंगे। रिलायंस एरोस्ट्रक्चर कम्पनी ने इसके लिए फ्रांस की कम्पनी दसों एविएशन से समझौता किया है, इसके तहत जल्द देश में भी फाल्कन-2000 बिजनेस जेट बनने लगेंगे। 2028 में भारत में पहला विमान बनकर तैयार होगा। यह समझौता भारत के एयरोस्पेस मैन्युफैक्टरिंग क्षेत्र में क्रांति लाएगा।
फाल्कान-2000 निर्माण के लिए रिलायंस एरोस्ट्रक्चर नागपुर में आधुनिक कारखाना (असेंबली लाइन) स्थापित करेगी। दसों एविएशन ने कहा है कि वह पहली बार फाल्कन-2000 बिजनेश जेट फ्रांस के बाहर बनाने जा रही है। दसों एविएशन के चेयरमैन और सीईओ एरिक ट्रैपियर ने कहा कि नागपुर की आधुनिक असेंबली लाइन दुनिया में बढ़ती फाल्कान-2000 की मांग को पूरा करेगी।