नई दिल्ली (एडीएनए)।
आधे इंटरनेशनल एयर ट्रैफिक पर कब्जे वाली भारतीय एयरलाइन इंडिगो जल्द ही 10 नए इंटरनेशनल डेस्टिनेशन के लिए डायरेक्ट फ्लाइट्स शुरू करने जा रही है।
इंडिगो की फिलहाल 90 से ज्यादा घरेलू और 40 से ज्यादा इंटरनेशनल डेस्टिनेशन के लिए फ्लाइट्स हैं और इसके बेड़े में 400 से ज्यादा विमान हैं। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने लंदन और एथेंस समेत 10 और इंटरनेशनल डेस्टिनेशन के लिए फ्लाइट शुरू करने का फैसला किया है और इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है। इंडिगो के अनुसार उसके नए इंटरनेशनल डेस्टिनेशन में एम्स्टर्डम, मैनचेस्टर, कोपेनहेगन, सिएम रीप और मध्य एशिया के कुछ स्थान शामिल हैं।
एम्स्टर्डम और मैनचेस्टर के लिए फ्लाइट जुलाई से
इंडिगो अधिकारियों के अनुसार सबसे पहले जुलाई में ही मुम्बई से एम्स्टर्डम और मैनचेस्टर की डायरेक्ट फ्लाइट शुरू हो जाएगी, इसके लिए बोइंग 787-9 पट्टे पर लिया गया है। ब्रिटेन के शहरों के लिए भी फ्लाइट बहुत जल्द शुरू होगी। इंडिगो का मानना है कि भारत में हवाई सेवा की डिमांड तेजी से बढ़ रही है जिसका एयरलाइन पूरा फायदा उठाना चाहती है। फिलहाल इंडिगो 2000 से ज्यादा उड़ानें संचालित कर रही है। इंडिगो की एक विशेषता यह भी है कि इस एयरलाइन में महिला पायलटों की संख्या सबसे अधिक है।