नई दिल्ली (एडीएनए)।
एयर इंडिया की दिल्ली से पटना की फ्लाइट में बक्सर के एक यात्री के बैग से 22800 रुपये चोरी हो गए। उसने पटना के एयरपोर्ट थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस व एयरलाइंस पर मामला दबाने का आरोप लगाया। बक्सर जिले के नन्द कुमार तिवारी ने शिकाय़त की है कि रुपये उनके चेकइन बैगेज में रखे थे, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
फ्लाइटों में चोरियां कर बनाया आलीशान गेस्टहाउस
दिल्ली पुलिस ने ऐसे चोर को पकड़ा है जो सिर्फ हवाई जहाज में चोरियां करता था, सैकड़ों चोरियां करके उसने अपना आलीशान गेस्टहाउस बना लिया। इस चोर ने 110 दिनों में 200 बार हवाई यात्राएं कीं, कई बार तो इसने एक-एक दिन में 3-4 तक यात्राएं कीं और सबमें चोरियां कीं। सभी यात्राओं में उसने कुछ न कुछ चुराया। हैदराबाद में दर्ज महिला के साथ चोरी की एक शिकायत दिल्ली पुलिस के पास पहुंची जिसकी तहकीकात में दिल्ली पुलिस को यह बड़ी सफलता मिली। 02 अप्रैल 2024 को महिला ने एयर इंडिया की फ्लाइट से हैदराबाद से आईजीआई (दिल्ली) एयरपोर्ट तक यात्रा की थी। उसे नई दिल्ली से यूएसए जाना था, इस बीच उसके बैग में रखे करीब 60 लाख के गहने चोरी हो गए।
इसी तरह की एक शिकायत अमेरिका के रहने वाले एक यात्री ने दर्ज कराई थी, उसने 22 फरवरी 2024 को अमृतसर से दिल्ली का यात्रा की थी। यहां से उन्हें फ्रैंकफर्ट जाना था। इस यात्री के केबिन बैग से 20 लाख रुपये के गहने चोरी हुए। इन दो शिकायतों के बाद एयर इंडिया की मदद से पुलिस ने आईजीआई एयरपोर्ट के अलावा हैदराबाद व अमृतसर एयरपोर्ट के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की। इसमें एक संदिग्ध की पहचान की गई। पुलिस ने इस यात्री का फोन नंबर एयर लाइंस से लिया जो फर्जी निकला जो किसी दूसरे के नाम से था। पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो संदिग्ध का असली नंबर मिला और पता चला कि वह दिल्ली के पहाड़गंज इलाके का रहने वाला है। यहां के एक गेस्टहाउस से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया, पता चला कि वही जिस आलीशान गेस्टहाउस रह रहा था उसका मालिक वही है। उसकी पहचान राजेश कपूर के रूप में हुई, उसके पास से कई लाख के गहने बरामद हुए, उसने बताया कि वह अधिकतर बुजुर्ग महिलाओ को निशाना बनाता था। कई बार वह इसके लिए प्लेन में सीट भी अर्जेस्ट करता था। पूछताछ में पता चला कि वह पहले ट्रेनों में चोरी करता था, इसके बाद उसने अपने को अपडेट किया और फ्लाइटों में चोरी करने लगा, एक बार फ्लाइट में उड़ा तो फिर हवाई चोर ही बन गया। वह हमेशा दूसरे नाम से टिकट बुक काराता था।
पुलिस के अनुसार बंगलौर से हैदराबाद की फ्लाइट में भी चोरी का मामला सामने आया है, इसके अलावा दिल्ली एयरपोर्ट में दर्ज पहले की चार और चोरियों की जांच भी पुलिस ने शुरू कर दी है। पुलिस मानकर चल रही है कि इन चोरियों में भी इसका हाथ हो सकता है।