नई दिल्ली (एडीएनए)।
शुक्रवार को एक और बड़ा विमान हादसा होते बचा, जब दिल्ली से पुणे जा रहे एयर इंडिया के विमान से एक पक्षी टकरा गया। घटना के बाद एयर इंडिया को इसकी वापसी की फ्लाइट रद्द करनी पड़ी। बड़ी चूक यह हुई कि रास्ते में कब पक्षी विमान से टकराया पायलट को पता ही नहीं चला। लैंडिंग के बाद विमान की जांच में इसका खुलासा हुआ। एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि विमान सुरक्षित रूप से उतरा और पक्षी टकराने का पता पुणे में विमान के उतरने के बाद चला।
एयर इंडिया ने कहा, शुक्रवार (20 जून 2025) की पुणे-दिल्ली फ्लाइट AI-2470 को पक्षी टकराने के कारण रद्द कर दिया गया है, जिसका पता आने वाली फ्लाइट के पुणे में सुरक्षित उतरने के बाद चला।" एयर इंडिया ने कहा कि प्लेन को रोक दिया गया है और इंजीनियरिंग टीम इसकी गहन जांच कर रही है।
दोबारा टिकट बुक करने का विकल्प
एयर इंडिया ने कहा कि पुणे में फंसे यात्रियों के लिए आवास उपलब्ध कराने के साथ सारी व्यवस्थाएं की गई हैं। यात्रियों के पास टिकट रद्द करने या दोबारा बुक करने का विकल्प खुला है। कोई यात्री यात्रा नहीं करना चाहता तो उसके लिए रिफंड की पेशकश भी एयरलाइन ने की है। बयान के अनुसार यात्रियों को दिल्ली ले जाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।
इससे पहले सुबह रद्द हुईं एयर इंडिया की 8 फ्लाइट्स
मेंटीनेन्स कारणों से एय़र इंडिया की 8 उड़ानें अचानक रद्द कर दी गईं। इनमें तीन इंटरनेशनल और पांच घरेलू फ्लाइट्स शामिल हैं। इससे सैकड़ों यात्रियों में हड़कंप मच गय़ा, अचानक फ्लाट्स रद्द होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।
शुक्रवार सुबह एयरइंडिया ने अचानक दिल्ली-मेलबर्न, मेलबर्न-दिल्ली और दुबई-हैदराबाद तीन इंटरनेशनल फ्लाइट्स के साथ पुणे-दिल्ली, अहमदाबाद-दिल्ली समेत पांच डोमेस्टिक फ्लाइट्स रद्द करने घोषणा कर दी। इससे इन स्थानों की उड़ान को तैयार यात्रियों में न केवल निराशा हुई बल्कि गुस्सा फैल गया। यात्रियों ने इस तरह अचानक फ्लाइट्स कैंसिल करने को गैरजिम्मेदाराना बताया है, कई यात्रियों ने डीजीसीए से भी शिकायतें की हैं।
पिछले दस दिनों में 85 उड़ाने अचानक रद्द हुई हैं, इसमें से ज्यादातर एयर इंडिया की फ्लाइट्स हैं। इससे एयर इंडिया की साख को धक्का लगा है। 12 जून को एयर इंडिया का ड्रीलाइनर क्रैश होने के बाद एक तरफ डीजीसीए ने एयरलाइंस पर शिकंजा कसा है तो दूसरी तरफ एयर इंडिया के कई विमानों में अचानक खराबी भी आयी जिससे फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ीं।