नई दिल्ली (एडीएनए)।
अहमदाबाद में एयर इंडिया के ड्रीमलाइनर क्रैश होने के बाद एयरलाइंस को बड़ा झटका लगा है। उसके 20-22 फीसदी तक यात्री घट गए हैं, इसमें घरेलू और अन्तर्राष्ट्रीय दोनों उड़ाने शामिल हैं। यात्री कम होने के साथ उसके किराए में भी 10 फीसदी से ऊपर की कमी आ गई है। इस झटके के साथ ही एयरइंडिया ने 21 जून से 15 जुलाई तक के लिए हर हफ्ते अपनी 38 फ्लाइट्स कम करने का ऐलान किया है।
12 जून को एयर इंडिया का Boeing 787-8 Dreamliner अहमदाबाद में हादसे का शिकार हुआ था जिसमें विमान में सवार 241 लोगों समेत 270 की जान गई। इस हादसे के बाद एयर इंडिया की 70 से ज्यादा फ्लाइटें किसी न किसी कारण से रद्द हुईं, इनमें से कई में तकनीकी खराबी आयी। इसमें भी नेशनल और इंटरनेशनल फ्लाइटें शामिल थीं। इसके बाद एयर इंडिया पर यात्रियों का विश्वास कम हो रहा और लोग उसके विमानों से यात्रा करने करने से कतराने लगे हैं। इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (IATO) के अध्यक्ष रवि गोसाईं ने शुक्रवार को बताया कि एयर इंडिया के यात्रियों में 20 फीसदी से ज्यादा की कमी आयी है और उसका किराया भी घटा है। माना जा रहा है कि एयर इंडिया ने जल्द अपनी स्थिति नहीं सुधारी और यात्रियों में फिर से विश्वास पैदा नहीं किया तो यात्रियों की संख्या और घट सकती है।