नई दिल्ली (एडीएनए)।
ईरान और इजरायल के बीच जारी जंग के दौरान इजरायल ने दो टूक कहा है कि बिना किसी बातचीत के ऑपरेशन राइजिंग लॉयन जारी रहेगा। आइए जानते हैं क्या है ऑपरेशन राइजिंग लॉयन...
ऑपरेशन राइनिंग लॉयन शब्द बाइबिल से लिया गया है। अध्याय 23, श्लोक 24 में इसका उल्लेख मिलता है। इसमें वर्णित है कि हम लोग शेर के समान उठेंगे और तब तक नहीं सोएंगे जब तक कि अपने शिकार को खा न लें। इस कोट के बाद इजरायल के मंसूबे और खतरनाक होते दिख रहे हैं।
जानकार बताते हैं कि इजरायल ज्यादातर अपने सैन्य अभियानों के लिए बाइबिल या टोरा जैसे धार्मिक ग्रंथों से प्रेरित नाम चुनता है। माना जाता है कि ये नाम इजरायल के विजय और अस्तित्व को मजबूत बनाने का काम करते हैं। इसी ऑपरेशन के मद्देनजर इजरायल ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम, बैलेस्टिक मिसाइल कारखानों और सैन्य कमांडरों को लक्षित कर हमले शुरू कर दिए हैं। दुनिया में खुद को शेर के रूप में प्रस्तुत करने वाले इजरायल ने कुछ इसी अंदाज में ईरान पर हमले किए हैं, अपने शुरुआती हमले में ही उसने शेर की तरह ईरान से 20 टॉप कमांडर और परमाणु वैज्ञानिकों का शिकार किया। अब स्थिति यह पहुंच गई है कि ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई बंकर में जा छिपे हैं।