नई दिल्ली (एडीएनए)।
एक सप्ताह के अंदर 83 फ्लाइट्स रद्द हुईं, फ्लाइट रद्द होने में अचानक आयी तेजी के पीछे डीजीसीए का एक आदेश भी है। इनमें से अधिकतर फ्लाइट्स एयर इंडिया की थीं। इसके चलते एयरपोर्टों पर परेशान यात्रियों का हंगामा भी बड़ गया है।
दरअसल 12 जून को अहदाबाद विमान क्रैश के आगले दिन डीजीसीए ने नए सुरक्षा आदेश जारी किए थे, यह एयर इंडिया के बोइंग ड्रीमवलाइनर फ्लीट के लिए सबसे अहम थे। इसीलिए सबसे अधिक फ्लाइट्स एयर इंडिया के ड्रीमलाइनर की ही रद्द हुईं। इससे एयर इंडिया के प्रति यात्रों का गुस्सा सबसे अधिक बढ़ा है। अकेले 17 जून को एयर इंडिया की ताबड़तोड़ सात इंटरनेशनल फ्लाइट्स रद्द हुई थीं, इसके बाद भी यह सिलसिला लगातार जारी है। हालांकि एयरलाइंस की तरफ से कहा जा रहा है कि डीजीसीए के सभी आदेशों और नियमों का अक्षरसः पालन करने के साथ उड़ानों को बहुत जल्द नियमित कर लिया जाएगा, सफाई दी गई है कि हैदराबाद प्लेन क्रैश के बाद जो व्यवधान आए उनको जल्द दूर कर लिया जाएगा। एयर इंडिया ने यह भी साफ किया है कि उसके विमानों की नियमित जांच होती है और सारे विमान एकदम फिट हैं, अहमदाबाद में क्रैश ड्रीमलाइनर के दोनों इंजन भी एकदम दुरुस्त थे, हालांकि हादसे का कारण जांच के बाद सामने आएगा।