नई दिल्ली (एडीएनए)।
मेंटीनेन्स कारणों से एय़र इंडिया की 8 उड़ानें अचानक रद्द कर दी गईं। इनमें तीन इंटरनेशनल और पांच घरेलू फ्लाइट्स शामिल हैं। इससे सैकड़ों यात्रियों में हड़कंप मच गय़ा, अचानक फ्लाट्स रद्द होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।
शुक्रवार सुबह एयरइंडिया ने अचानक दिल्ली-मेलबर्न, मेलबर्न-दिल्ली और दुबई-हैदराबाद तीन इंटरनेशनल फ्लाइट्स के साथ पुणे-दिल्ली, अहमदाबाद-दिल्ली समेत पांच डोमेस्टिक फ्लाइट्स रद्द करने घोषणा कर दी। इससे इन स्थानों की उड़ान को तैयार यात्रियों में न केवल निराशा हुई बल्कि गुस्सा फैल गया। यात्रियों ने इस तरह अचानक फ्लाइट्स कैंसिल करने को गैरजिम्मेदाराना बताया है, कई यात्रियों ने डीजीसीए से भी शिकायतें की हैं।
पिछले दस दिनों में 85 उड़ाने अचानक रद्द हुई हैं, इसमें से ज्यादातर एयर इंडिया की फ्लाइट्स हैं। इससे एयर इंडिया की साख को धक्का लगा है। 12 जून को एयर इंडिया का ड्रीलाइनर क्रैश होने के बाद एक तरफ डीजीसीए ने एयरलाइंस पर शिकंजा कसा है तो दूसरी तरफ एयर इंडिया के कई विमानों में अचानक खराबी भी आयी जिससे फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ीं।
चेन्नई से मदुरै जा रहा विमान तकनीकी खराबी लौटा, यात्री सहमे
चेन्नई से मदुरै जा रहे इंडिगो के विमान को तकनीकी खराबी के कारण वापस लौटना पड़ा। इस विमान में 60 सात्री सवार थे। अचानक विमान में खराबी का ऐलान किया गया तो यात्री सहम गए, जब तक वापस विमान चेन्नई में नहीं उतर गया 60 यात्रियों सासें अटकी रहीं।