नई दिल्ली (एडीएनए)।
अहमदाबाद विमान हादसे के बाद से नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने विमान सुरक्षा को लेकर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। डीजीसीए ने एअर इंडिया को उसके तीन अधिकारियों को उनकी भूमिका से तत्काल हटाने का आदेश दिया है।
DGCA ने सख्ती करते हुए एयर इंडिया के तीनों अफसरों को उनसे जुड़ी सभी क्रू शेड्यूलिंग और रोस्टरिंग संबंधी जिम्मेदारियों से हटाने को कहा है। इनमें डिवीजनल वाइस प्रेसिडेंट, ऑपरेशन्स क्रू शेड्यूलिंग के चीफ और प्लानिंग विभाग के प्रमुख शामिल हैं।
अनुशासनात्मक कार्यवाही और रिपोर्टिंग
DGCA ने एयर इंडिया से तुरंत आंतरिक जांच और अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू करने को भी कहा है, उसने कार्रवाई करके 10 दिनों के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। DGCA की यह कार्रवाई इस वर्ष के 12 जून को अहमदाबाद में हुई दर्दनाक दुर्घटना की जांच का हिस्सा है, जिसमें 270 से अधिक लोग मारे गए थे।
सुरक्षा मानकों की घोर लापरवाही
जांच में खुलासा हुआ कि कई फ्लाइट क्रू ने जरूरी लाइसेंस, पर्याप्त आराम व रीसेंसी जैसे नियमों का उल्लंघन किया।
एकाउंटेबल मैनेजर के खिलाफ नोटिस
DGCA ने अकाउंटेबल मैनेजर को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है क्योंकि 16–17 मई 2025 को बंगलौर–लंदन (AI‑133) उड़ानों को निर्धारित समय सीमा पार करने के बावजूद संचालित किया गया।