नई दिल्ली (एडीएनए)
ब्राजील में शनिवार शाम दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जब ब्राजील के राज्य संता कैटेरिना में एक हॉट एयर बैलून में कई फीच ऊपर हवा में ही आग लग गई। इस भयानक हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। हादसे में 14 लोग गंभीर रूप से घायल हुए, कहा जा रहा है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है।
हादसा21 जून,2025को ब्राजील के दक्षिणी राज्य संता कैटेरिना में उस समय हुआ जब हॉट एयर बैलून से22लोगों ने आसमान से खूबसूरत नजारा देखने के लिए उड़ान भरी थी। यह रोमांचक यात्रा कुछ ही देर में भयानक हादसा बन गई। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो में हॉट एयर बैलून में लगी आग दिखाई दे रही है और जले हुए हॉट एयर बैलून का कुछ हिस्सा गिरता हुआ दिखाई दे रहा है।