लखनऊ (एडीएनए)।
विमानों और एयरपोर्टों में अब आपका सामान सरक्षित नहीं रह गया है। अचानक चोरियां बढ़ने से हवाई सफर करने वाले यात्री परेशान हैं। अब चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट लखनऊ में यूपी काउंसिल ऑफ सुगरकेन रिसर्च (यूपीसीएसआर) के निदेशक गुड़गांव के रहने वाले बख्शी राम के सूटकेस से लाखों के जेवर चोरी हो गए। दिल्ली पहुंचने पर उन्हें इसका पता चला।
हाल में एयर इंडिया की दिल्ली से पटना की फ्लाइट में बक्सर के एक यात्री के बैग से 22800 रुपये और एक अन्य फ्लाइट में महिला के गहने चोरी होने के बाद अब लखनऊ एयरपोर्ट में घटना हुई। बख्शी राम के मुताबिक वह अमौसी एयरपोर्ट से एयर इंडिया के विमान से पत्नी के साथ दिल्ली गए थे। उन्होंने अमौसी एयरपोर्ट पर सूटकेस को लॉक कर बुक कराया था, जिसमें सोने का कड़ा, दो हीरे की अंगूठी, पुखराज और एक पन्ना की अंगूठी थी। दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने पर जब उन्होंने सूटकेस देखा तो जेवर नहीं थे। उन्होंने शक जताया कि अमौसी एयरपोर्ट पर स्कैनर पर मौजूद कर्मी व लोडिंग करने वाले लोगों ने जेवर चुराए हैं। उन्होंने सरोजनीनगर थाने में शिकायत दर्ज करायी है, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चोर तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।