नई दिल्ली (एडीएनए)
एयर इंडिया के एक विमान में बम होने की धमकी के बाद उसे सऊदी अरब के रियाद शहर में उतारा गया है। यह विमान बर्मिंघम से दिल्ली आ रहा था। एयर इंडिया ने एक बयान जारी कर बताया कि रियाद से यात्रियों को उनके गंतव्य तक ले जाने के लिए व्यवस्थाएं कराई गईं। एयरलाइन ने बेहतर परिचालन के लिए उड़ानों के पहले ही काफी कम कर दिया है।
एयर इंडिया ने कहा कि बर्मिंघम से दिल्ली आने वाली उड़ान संख्या एआई114 को बम से उड़ाने की धमकी के बाद उसे रियाद की ओर मोड़ दिया गया, जहां उसे सुरक्षित तरीके से उतारा गया। सभी यात्रियों को उतारने के बाद तलाशी पूरी कराई गई। विमान में बम जैसी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। बम की सूचना महज अफवाह निकली। रियाद में सभी यात्रियों के ठहरने के इंतजाम कराए गए। एक अन्य जानकारी में एयरलाइन ने बताया कि पश्चिम एशिया में हवाई क्षेत्र बंद रहने, पूर्वी एशिया और यूरोप के कई हवाई अड्डों पर रात में कर्फ्यू लागू होने से कुछ उड़ानों में दिक्कत आ रही है। जल्द ही सभी दिक्कतों को हल करा लिया जाएगा।