नई दिल्ली (एडीएनए)
इजरायल और ईरान के बीच जारी जंग में अमेरिका के कूदने से वैश्विक समुदाय चिंता में पड़ गया है। शनिवार की दरमियानी रात अमेरिकी बॉम्बरों ने ईरान के तीन परमाणु संयंत्रों पर कहर बरपाया। अमेरिकी मीडिया के अनुसार, बी-2 विमानों ने अमेरिका से ईरान के बीच करीब 18 घंटे तक की उड़ान भरी। अमेरिका सेना ने इस पूरे ऑपरेशन को 20 मिनट में अंजाम दिया। अमेरिका के बॉम्बर भूमध्य सागर से होकर इजरायल, जॉर्डन और इराक के वायुक्षेत्र से होते हुए ईरान तक पहुंचे।
जानकार बताते हैं कि अमेरिकी पनडुब्बियों ने भी हमलों में भाग लिया है। जमीनी हमला करने में सक्षम 30 के करीब 'टॉमहॉक' मिसाइलें दागी गई हैं। हालांकि इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई।
दो एफ-5 लड़ाकू विमान गिराए
रविवार को मीडिया रिपोर्ट्स में इजरायल ने दावा किया है कि उसने ईरान के देजफुल हवाई अड्डे पर दो लड़ाकू विमानों को निशाना बनाया। एफ-5 लड़ाकू विमान ईरान के पुराने लड़ाकू विमानों के बेड़े का अहम हिस्सा हैं। एक वीडियो फुटेज जारी कर इन्हें नष्ट होते हुए भी दिखाया गया है। इजरायल ने पहले भी ईरान के एफ-14 टॉमकैट्स को निशाना बनाया था।
ईरान का इजरायल पर जोरदार पलटवार
ईरान के परमाणु संयंत्रों पर अमेरिका के जोरदार हमले के कुछ ही देर बाद ईरान ने इजरायल पर 40 मिसाइलों से हमला किया है। ईरान ने जिन मिसाइलों से हमला किया उनमें 'खोर्रमशहर-4' मिसाइल भी शामिल रही। यह मिसाइल ईरानी सैन्य बेड़े में शामिल अत्याधुनिक मिसाइल है। यह किसी भी रडार सिस्टम का चमका देने में सक्षम है।