नई दिल्ली (एडीएनए)।
12 जून को अहमदाबाद में ड्रीमलाइनर क्रैश के बाद डीजीसीए ने एयर इंडिया को सीधी धमकी दी है कि अगर नियमों के पाल में जरा सी भी लापरवाही हुई तो उसका लाइसेंस सस्पेंड कर दिया जाएगा।
एयर इंडिया को यह चेतावनी क्रू के शेड्यूल, लाइसेंस या उड़ान की समय सीमा को लेकर डीजीसीए ने दी है। डीजीसीए ने कहा है कि नियमों में जरा भी उल्लंघन पाया गया तोएयरलाइंस पर भारी जुर्माना, लाइसेंस सस्पेंडया आपरेटर की अनुमति रद्द किया जा सकता है। डीजीसीए ने कहा कि यह निर्णय नियमों का कड़ाई से पालन औऱ यात्रियों को सुरक्षित और आरामदेह के मद्देनजर लिया गया है।
डीजीसीए ने साफ कह दिया है कि उड़ान सुरक्षा से समझौता करने वाली किसी लापरहावी को वह बर्दाश्त नहीं करेगा। अधिकारियों ने कहा है कि अब न केवल एयर इंडिय़ा को अपनी आंतरिक प्रक्रियाओं में सुधार करना होगा, बल्कि यात्रियों का फिर से विश्वास जीतना होगा। डीजीसीए ने एयर इंडिया को पहले ही तीन अधिकारियों को हटाने का आदेश जारी कर चुका है, इस तरह एयर इंडिय़ा पर डीजीसीए का शिकंजा कसता जा रहा है।