नई दिल्ली (एडीएनए)।
डीजीसीए की एक सदस्यीय टीम ने एयर इंडिया के मुख्य बेस गुरुग्राम में का ऑडिट शुरू कर दिया। आमतौर पर तीन सदस्यों की टीम सालाना ऑडिट करती है लेकिन एयर इंडिया के ऑडिट के लिए आठ अधिकारी भेजे गए हैं। सोमवार से शुरू हुए ऑडिट से एयर इंडिया अपनी उड़ानों में और कटौती करनी पड़ती है इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी।
आठ सदस्यों वाली टीम ने सोमवार को गुरुग्राम में एयर इंडिया के मुख्य बेस का ऑडिट शुरू कर दिया। इसमें ऑपरेशन, फ्लाइट शेड्यूलिंग, ड्यूटी रोस्टर शामिल होंगी। किसी भी एयरलाइन कंपनी का मुख्य बेस या हब वो एयरपोर्ट होता है जहां वे अपने प्लेन और क्रू मेंबर्स को स्थायी रूप से रखती है।
12 जून को अहमदाबाद से लंदन के लिए टेक-ऑफ के कुछ ही मिनट के अंदर एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 क्रैश होने के बाद बाद ही टाटा ग्रुप की एयरलाइन कंपनी कड़ी जांच के दायरे में आ गई। बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर हादसे में विमान सवार 241 लोगों समेत 297 लोगों की मौत हुई थी। ऑडिट ऐसे समय पर भी हो रहा है जब डीजीसीए ने बार-बार सुरक्षा चूक के लिए एयर इंडिया के कुछ अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की है।