नई दिल्ली (एडीएनए)
ईरान और इजरायल के बीच जारी जंग में अमेरिका के कूदने के बाद स्थितियां बिगड़ती दिख रही थीं। हालांकि देर रात अचानक अमेरिका के युद्ध विराम की ऐलान में मध्य-पूर्व में राहत की उम्मीद है। वहीं, अमेरिका के हमले के बाद ईरान ने भी अमेरिका पर पलटवार किया है। कतर में अमरेकी अलउदीद एयरबेस पर ईरान में कई मिसाइलें दागी हैं। इस बारे में ईरान ने कहा कि अमेरिका ने हमारे ऊपर जिनते बम दागे हैं उतनी हमने मिसाइलें छोड़ीं हैं..अब हिसाब बराबर हुआ।
ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने अलउदीद एयरबेस पर हमले को अमेरिकी हमले का बदला बताया गया है। उसने कतर, ईराक और बहरीन में हमले को ईरान के परमाणु संयत्रों पर अमेरिका के हमले का जवाबी हमला बताया है। साथ ही यह भी कहा कि अगर अमेरिका पलटवार करता है तो और मजबूत तरीके से पलटवार किया जाएगा। हमले के बाद ईरान के सैन्य अधिकारियों की ओर से कहा गया कि ये हमले पहले से सूचना देकर किए गए थे ताकि क्षति कम हो। ईरानी मिसाइलों ने कतर, बहरीन और इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों को अपना निशाना बनाया है। वहीं, अमेरिका ने पहले ही ईरानी हमले का खतरा जता दिया था। इसी सूचना के बाद कतर ने अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर एयर डिफेंस सिस्टम को अलर्ट कर रखा था।