नई दिल्ली (एडीएनए)
12 जून को अहमदाहाद में एयर इंडिया का विमान क्रैश होने के बाद डीजीसीए ने पूर्ण विमान सुरक्षा ऑडिट का फैसला लिया है। डीजीसीए ने तमाम एविएशन सेक्टर की इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के हिसाब से स्पेशल सेफ्टी ऑडिट करने को कहा है। ऑडिट में एयर इंडिया के साथ तमाम एयरलाइंस, देश के सभी एयरक्राफ्ट, एयरपोर्ट, फ्लाइंग ट्रेनिंग ऑर्गनाइजेशन, ग्राउंड हैंडलिंग स्टाफ, एयरोड्रोम, मेंटनेंस-रिपेयर एंड ओवरहॉल को भी इसमें शामिल किया है। इसके तहत छोटे एयरक्राफ्ट और हेलिकॉप्टर व हेलिपैड से संबंधित सर्विस की भी जांच की जाएगी।
डीजीसीए ने इस बात पर जोर दिया कि व्यापक विशेष ऑडिट मौजूदा अलग-अलग आकलन से आगे बढ़कर बनाया गया है और यह सभी विमानन परिक्षेत्र में सुरक्षा प्रबंधन प्रणालियों, परिचालन प्रथाओं और विनियामक अनुपालन की जांच करने पर ध्यान केंद्रित करेगा। डीजीसीए के डीजी फैज अहमद की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि यह ऑडिट अन्य रेग्युलर जांचों से अलग होगी। मौसम को लेकर पहले से तय नियमों में बदलाव कर इसमें टाइम टेबल के पालन से ज्यादा सुरक्षा को प्राथमिकता देने और पायलटों को अप्रत्याशित हालात में फ्लाइट का रूट बदलने के लिए प्रोत्साहित करने पर जोर दिया गया है।