नई दिल्ली (एडीएनए)
ईरान के अमेरिका के सैन्य बेस पर हमले के बाद कतर ने अपना एयर स्पेस बंद कर दिया है। इस असर भारतीय विमानों पर भी पड़ा है। एयर इंडिया ने कोच्चि से मस्कट जाने वाली उड़ान को परिवर्तित कर दिया। वहीं, कन्नूर से जाने वाली उड़ान को वापस कर दिया है। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि कतर में एयर इंडिया का कोई विमान नहीं है। कतर के वायुक्षेत्र की हर गतिविधि से नजर रखी जा रही है। सभी जानकारियों के बाद ही उड़ान संभव है। बताया गया कि ईरान और इजरायल के बीच जारी जंग को देखते हुए मध्य-पूर्व के हवाई क्षेत्र को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। यात्री विमानों को लेकर सभी मानकों को ध्यान में रखने के बाद ही उड़ने की अनुमति मिलेगी। एयरलाइन ने यह भी कहा कि यात्री को किसी सभी असुविधा के लिए खेद जताते हैं और वास्तविक समय के अपडेट के लिए बेवसाइट देखते रहें।
इंडिगो ने भी सलाह जारी की
इंडिगो प्रवक्ता ने कहा कि उसकी कुछ उड़ानों में देरी या उसके मार्गों में परिवर्तन हो सकता है। बताया गया कि किसी भी यात्री की उड़ान प्रभावित होती है, तो वह वेबसाइट के माध्यम से वैकल्पिक विकल्पों को खोज सकते हैं।
पाकिस्तान ने एयरस्पेस प्रतिबंध को बढ़ाया
भारतीय विमानों के लिए पाकिस्तान ने अपने एयरस्पेस पर लगे प्रतिबंध को और एक महीने के लिए और बढ़ा दिया है। पाकिस्तान एयरपोर्ट प्राधिकारण द्वारा जारी नोटिस टू एयरमेन (नोटम) के अनुसार, प्रतिबंध 23 जून से 23 जुलाई तक रहेगा। सोमवार को जारी आदेश में कहा गया है कि भारतीय विमानों और वायुसेना के विमानों को पाकिस्तान के वायुसीमा में प्रवेश की इजाजत नहीं मिलेगी।