नई दिल्ली (एडीएनए)
ईरान-इजराइल युद्ध का बड़ा असर भारत से मिडिल ईस्ट आने-जाने वाली फ्लाइट्स पर पड़ रहा है। बढ़ते तनाव और एयरस्पेस बंद होने से अब तक 60 से ज्यादा उड़ानें रद्द हो गई हैं। दिल्ली एयरपोर्ट की 48 फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं। इनमें 28 फ्लाइट दिल्ली आने वाली और 20 दिल्ली से रवाना होने वाली थीं।
दिल्ली के बाद जयपुर एयरपोर्ट से 6 फ्लाइट्स रद्द हुई हैं। इनमें मिडिल ईस्ट आने-जाने वाली 3-3 फ्लाइट्स शामिल हैं। लखनऊ से अबु धाबी और शारजाह जाने वाली दो फ्लाइट को यूएई-कतर एयरस्पेस बंद होने से रद्द किया गया है। अहमदाबाद आने वाली 5 फ्लाइट रद्द कर दी गई हैं। इनमें लंदन, अबु धाबी, दुबई, कुवैत और दोहा से आने वाली उड़ानें शामिल हैं। अमृतसर से दुबई जाने वाली फ्लाइट SG-55 को भी रद्द करना पड़ा है।
ईरान ने अपने परमाणु ठिकानों पर हमले का बदला लेने के लिए 23 जून की रात कतर में अमेरिका के मिलिट्री बेस पर कई मिसाइलें दागीं। इसके बाद कतर, बहरीन, यूएई, इराक और कुवैत ने अपना एयरस्पेस अस्थायी रूप से बंद कर दिया।
160 भारतीयों को ला रही फ्लाइट कुवैत डायवर्ट करनी पड़ी
इजराइल से 160 भारतीयों को लेकर जॉर्डन पहुंचा विमान नई दिल्ली लौटते वक्त कुवैत डायवर्ट कर दिया गया, क्योंकि ईरान के अमेरिकी ठिकानों पर किए गए हमलों की वजह से कई एयरस्पेस बंद हैं। फ्लाइट नंबर J91254, जो सोमवार को दोपहर करीब 2:30 बजे अम्मान से कुवैत और फिर दिल्ली के लिए रवाना हुई थी, उसे 22 जून को ईरानी हमलों के बाद बीच रास्ते में ही दिशा बदलकर कुवैत लौटना पड़ा।
एअर इंडिया की मिडिल ईस्ट की सभी फ्लाइट्स रद्द
कतर में अमेरिकी मिलिट्री बेस पर ईरानी हमले के बाद एअर इंडिया ने मिडिल ईस्ट के लिए अपनी सभी फ्लाइट्स तुरंत रोक दी हैं। एअर इंडिया एक्सप्रेस की कतर की राजधानी दोहा के लिए 25 वीकली फ्लाइट्स के अलावा कन्नूर, कोच्चि, कोझिकोड, मंगलुरु, तिरुवनंतपुरम और तिरुचिरापल्ली से दोहा के लिए इसकी सीधी फ्लाइट्स हैं।