नई दिल्ली (एडीएनए)।
जिस समय अहमदाबाद में एयर इंडिया का ड्रीमवाइनर क्रैश हुआ और इसमें 270 लोग मारे गए ठीक उसके बाद एयर इंडिया के कुछ वरिष्ठ अधिकारी पार्टी कर जश्न मना रहे थे। सोशल मीडिया पर वीडियो बाहर आया तो देश भर में इसकी निंदा की गई, इसके बाद एयर इंडिया ने इनको तत्ताकल बाहर कर दिया।
पार्टी का वायरल वीडियो गुरुग्राम के आफिस का है जिसमें चारो वरिष्ठ अधिकारी पार्टी के साथ तेज म्यूजिक में जश्न मना रहे हैं। यह वीडियो 12 जून 2025 को विमान हादसे के तुरंत बाद का है, जिस समय पूरा देश शोक में डूबा था यह कर्मचारी जश्न मनाते दिख रहे हैं। इस वीडियो में एआईएटीएस (एयर इंडिया) के मुध्य परिचाल अधिकारी और अन्य तीन अन्य अधिकारी साफ दिखाई दे रहे हैं। भारत की सबसे ब़ड़ी और दर्दनाक हादसे के बाद इस जश्न की व्यापक निंदा हुई जिसके बाद एयर इंडिया ने इनसे जबरन इस्तीफा ले लिया।