नई दिल्ली (एडीएनए)।
पहलगाम में आतंकी हमला और फिर भारत-पाकिस्तान के बीच बनी युद्ध की स्थिति में दोनों देशों के लोग अब अब न केवल दोनों की अटैक क्षमता का आकलन कर रहे हैं बल्कि आत्मरक्षा के मामले कौन कहां पर हैं लोग यह भी जानना चाहते हैं।
भारत और पाकिस्तान के पास अपने-अपने एयर डिफेंस सिस्टम हैं। यह दोनों अपने-अपने देशों की रक्षा प्रणालियों और वायुक्षेत्र को नियंत्रति करते हैं। ये सिस्टम किसी भी देश के विमान, मिसाइल और ड्रोन को पहचानने और उसे जरूरत पड़ने पर नष्ट करने का काम करते हैं। बिना एक-दूसरे की जानकारी के विमान किसी के वायुक्षेत्र में नहीं घुस सकते हैं। हालांकि भारत के पास कुछ ऐसी विशेष तकनीक की मिसाइलें हैं जो पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को भी चकमा देने में सक्षम हैं। अभी हाल ही में पाक अधिकृत कश्मीर पर भारत ने जो हमला किया था उसे पाक एयर डिफेंस सिस्टम पकड़ नहीं पाया था। वर्तमान समय में दोनों देशों ने एक-दृसरे के लिए अपने एयरबेस बंद कर रखे हैं। दो दिनों पहले पाकिस्तान ने इस बंदी को एक महीने के लिए बढ़ा दिया है।
भारत का एयर डिफेंस सिस्टम
भारत का एयर डिफेंस सिस्टम कई मामलों में अत्याधुनिक है। इसे तीन स्तरों पर बनाया गया है। पहला आकाश मिसाइल सिस्टम। इसकी मध्यम से दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल 25 से 30 किलोमीटर तक के लक्ष्य को भेद सकती है। दूसरा सिस्टम बराक₹ आठ है। यह भारत और इजरायल की संयुक्त परियोजना है। इसके जरिए मध्यम दूरी की मिसाइलों को टारगेट किया जाता है। यह सिस्टम आधुनिक राडार और मल्टी टारगेट इंटरसेप्शन क्षमता के साथ काम करता है। क्यूरसम सिस्टम..इसका सिस्टम बहुत ही तेज है। इसे मोबाइल सिस्टम भी कहा जाता है। दुश्मन देश की आती किसी भी गतिविधि को यह मोबाइल फोन की प्रतिक्रिया से भी तेज गति से संचारित होकर वार करती है।
भारत के पास रूस और इजरायल का भी एयर डिफेंस सिस्टम है। जो दुनिया के किसी भी देश के एयर सिस्टम से मजबूत है। ए-400 ट्रंफ..यह रूसी तकनीक पर काम करता है। इस दुनिया की सबसे शक्तिशाली एयर डिफेंस प्रणाली मानी जाती है। चार सौ किलोमीटर दूर दुश्मन देश के विमान या मिसाइल को लक्ष्य कर उसे नष्ट कर सकती है। स्पाइडर..यह तकनीक इजरायल से मिली है। इसके जरिए कम और मध्य दूरी के लक्ष्यों को मारने में सक्षम है। खासकर तेज ड्रोन और जेट फाइटरों के खिलाफ।
पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम
पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम कुछ स्वदेशी और ज्यादातार चीन व अन्य यूरोपीय देशों से मिले उपकरणों पर निर्भर करता है। एलवाई-80..पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम की यह प्रणाली चीन से आयातित है। यह पाकिस्तान का सबसे मजबूत प्रमुख मोबाइल एयर डिफेंस सिस्टम है। एफ-90.. यह प्रणाली भी चीन से मिली हुई है। इस सिस्टम के जरिए पाकिस्तान कम ऊंचाई पर उड़ने वाले लक्ष्यों को साधता है। स्पाडा-2000.. यह सिस्टम पाकिस्तान को इटली से मिला हुआ है। यह भी कम दूरी वाले लक्ष्यों के लिए है। पाकिस्तानी वायुसेना के कुछ हिस्सों में यह सिस्टम काम करता है।