नई दिल्ली (एडीएनए)।
अहमदाबाद में 12 जून को क्रैश हए एअर इंडिया के ड्रीमलाइनर विमान के ब्लैक बॉक्स से आखिरकार डेटा रिकवर कर लिया गया। सरकारी बयान में बताया गया कि पूरा डेटा डाउनलोड हो गया है, साथ ही मेमोरी मॉड्यूल का एक्सेस भी मिल गया है। अब जल्द पता चल सकेगी कि विमान किन कारणों से क्रैश हुआ, इसमें तकनीकी खराबी आयी या मानवीय भूल के कारण 270 लोगों की जान चली गई।
डेटा रिकवर होने के बाद अब जांच एजेंसियां इसका विश्लेषण करेंगी। विमान क्रैश होने के बाद वह आग का गोला बन गया था, बुरी तरह लगी आग से ब्लैक बाक्स भी बुरी तरह डैमेज हुआ था, तब डेटा रिकवर कराने के लिए ब्लैक को अमेरिका भेजने पर भी विचार किया गया था लेकिन फिर नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने बताया था कि ब्लैक बॉक्स को जांच के लिए विदेश भेजने की जरूरत नहीं है। इसको बड़ी सफलता माना जा रहा है। हादसे की जांच एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) कर रहा है, और देश में ही डेटा रिकवर कर आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द इसके एनालिसिस करके हादसे के कारणो का पता लगा लिया जाएगा। केंद्र सरकार के अनुसार क्रैश प्लेन के दो ब्लैक बॉक्स (CVR और DFDR) सेट मिले। पहला सेट 13 जून को और दूसरा 16 जून को बरामद किया गया।