नई दिल्ली (एडीएनए)।
एयर इंडिया के पर आफतों का दौरन समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। एयरलाइंस की दो फ्लाइट्स में फिर दिक्कत हुई जिससे अफरातफरी मची रही। एयर इंडिया की अमृतसर से दिल्ली जा रही फ्लाइट में यात्रियों के बीच झगड़ा हुआ तो मुंबई से चेन्नई जा रही फ्लाइट में अचानक जलने की बदबू आने से हड़कंप मच गया।
अमृतसर से दिल्ली जा रही फ्लाइट में लैंडिंग के दौरान दो यात्रियों के बीच झगड़ा हो गया। एक यात्री ने दूसरे यात्री से अभद्रता की जिससे अफरातफरी मच गई। केबिन क्रू ने तुरंत स्थिति को संभालते हुए दूसरे यात्री को बिजनेस क्लास में शिफ्ट कर दिया और पायलट ने दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षा टीम को अलर्ट कर दिया। चेन्नई से टेकआफ से थोड़ी देर बाद विमान के अंदर से जलने की बदबू आयी जिससे तुरंत उसे लैंड कराना पड़ा। बदबू आने से यात्री डर गए और काफी देर आफरातफरी का माहौल रहा।