नई दिल्ली (एडीएनए)।
आपकी हवाई यात्रा उस समय बहुत कष्टप्रद बन जाती है जब एयरपोर्ट पर केवल इमिग्रेशन के लिए लम्बी लाइन लगानी पड़ती है। इससे यात्री पहुंत परेशान होते हैं, न केवल समय क बरबादी होती है बल्कि मानसिक और शारीरिक थकान का शिकार होना पड़ता है। इस समस्या को दूर करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से एक बड़ी पहल की गई है।
यात्रियों को लम्बी लाइन से बचाने के लिए सरकार ने फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन ट्रैवलर प्रोग्राम लॉच किया है। यह खासतौर पर भारतीय पासपोर्ट धारकों और ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया के लिए तैयार किया गया है। इसके जरिए अब इमिग्रेशन की प्रक्रिया न केवल आसान बल्कि तेज भी होगी। नए प्रोग्राम से मात्र 30 सेकेंड में किसी भी यात्री का इमिग्रेशन हो जाएगा।