नई दिल्ली (एडीएनए)।
भारत के सुखोई विमानों को रूस की मदद से और अपग्रेड किया जाएगा। इसके लिए रक्षामंत्री राजराथ सिंह ने रूस के रक्षामंत्री आंद्रे बेलोसौव के साथ बातचीत की है। सुखोई-30 एमकेआई विमानों को अपग्रेड करने और एस-400 मिसाइल सिस्टम की शेष दो यूनिटों की जल्दी आपूर्ति पर पर दोनों नेताओं में बातचीत हुई है। दीगर है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद रूस के रक्षा मंत्री के साथ यह पहली बैठक थी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन में संपन्न हुई एससीओ (शंघाई सहयोग संगठन) की बैठक के दौरान रूस के रक्षा मंत्री से बात की। दोनों मंत्रियों ने सीमा-पार के आतंकवाद और भारत-रूस रक्षा सहयोग पर भी बातचीत हुई। इस दौरान रक्षा उत्पादन को बढ़ाने की जरूरतों विशेष रूप से वायु रक्षा, हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलों, आधुनिक क्षमताओं और हवाई प्लेटफार्मों के उन्नयन जैसी महत्वपूर्ण वस्तुओं जैसे एस-400 प्रणाली की आपूर्ति, एसयू-30 एमकेआई अपग्रेड और तय समय सीमा में महत्वपूर्ण सैन्य साजो-सामान की खरीद पर विस्तार से चर्चा की गई। एक रिपोर्ट्स की मानें तो भारत के पास ढाई सौ की संख्या में इस समय सुखोई विमान हैं। इनको और अपग्रेड करने के लिए रूस से बातचीत चल रही है। रूस इन विमानों के लिए अत्याधुनिक एएल 41 इंजन देने को तैयार है जो सुखोई 57 में इस्तेमाल हो रहा।
नए इंजन से विमानों की बढ़ेगी रफ्तार
भारत में मौजूद सुखोई विमानों में एएल-31 इंजन है। नये इंजन से इन विमानों को नया जीवन मिल जाएगा। इसके अलावा इन विमानों को कई स्वदेशी राडार एवं अन्य उपकरणों से भी लैस कराने की योजना है। वहीं, एस-400 मिसाइल सिस्टम की दो और यूनिटें रूस से आनी हैं। भारत ने और यूनिटें भी खरीदने की भी इच्छा जताई है। बीते दिनों हुए आपरेशन सिंदूर के बाद भारत एयर डिफेंस सिस्टम को और मजबूत करने में जुटा है।