नई दिल्ली (एडीएनए)
दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून न केवल दस्तक दे चुका है बल्कि तेज बारिश शुरू हो चुकी है। बारिश और तेज हवाओं से तापमान तेजी से गिरा है। बदले मौसम को देखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट ने हवाई यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है ताकि उनको किसी तरह की असुविधा न हो। अगर आप भी दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाइट लेकर सफर करने वाले हैं तो घर से निकलने से पहले एक बार ये एडवाइजरी जरूर देख लें।
दिल्ली एयरपोर्ट ने X पर एक पोस्ट शेयर कर कहा है कि मौसम विभाग के पूर्वनुमान के अनुसार दिल्ली में मौसम खराब है और कभी भी तेज बारिश हो सकती है। एयरोपर्ट की तरफ से कहा गया हा हालांकि फिलहाल फ्लाइटों का संचालन सामानाय है और उसकी ऑनग्राउंड टीमें यात्रियों की मदद के लिए पूरी तरह तैयार हैं। एय़रपोर्ट की तरफ से यात्रियों को सलाह दी गई है कि घर से निकलने से पहले वह अपनी एयरलाइंस से संपर्क जरूर करें और सड़कों पर जाम और भीड़ आदि से बचने के लिए मेट्रो समेत अन्य वैकल्पिक साधनों का प्रयोग करें।