नई दिल्ली (एडीएनए)
एयर इंडिया के लिए एक और मुसीबत खड़ी होने वाली है। 12 जून को अहमदाबाद विमान हादसे का मामला दो अंतरराष्ट्रीय कानूनी फर्में अमेरिकी और ब्रिटेन की अदालतों में ले जाने की कोशिश कर रही हैं। इन फर्मों ने विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों से संपर्क में हैं और उनको अमेरिका और ब्रिटेन में कानूनी लड़ाई के फायदे बता रही हैं।
हादसे में मारे गए यात्रियों के परिवार वाले तैयार हो जाते हैं तो अंतरराष्ट्री कानूनों के तहत फर्में एयरलाइन के खिलाफ अमेरिका या ब्रिटेन में मुकदमे दायर करेंगी। ये मुकदमे टाटा संस द्वारा दी जा रही वित्तीय क्षतिपूर्ति से अलग होंगे। ऐसा होता है तो एयर इंडिया को भारत के अलावा अमेरिका और ब्रिटेन में भी मुकदमे लड़ने पड़ेंगे, इससे एयरलाइंस को अधिक क्षतिपूर्ति देनी पड़ सकती है।