नई दिल्ली (एडीएनए)।
इंडोनेशिया में तंगेरांग स्थित सोएकरनो-हट्टा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बड़ा विमान हादसा बाल-बाल बच गया। हादसा उस समय होते बचा जब बाटिक एयर का बोइंग 737 लैंडिंग के समय मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं के बीच लड़खड़ा गया। विमान लड़खड़ाने का पूरा दृश्य कैमरे में कैद हो गया और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।।
वीडियो में लैंडिंग कर रहा विमान तेजी से एक तरफ झुकते दिख रहा है जिसका एक पंख जमीन के एकदम करीब पहुंच गया और नीचे टकराते बचा। यह देख एयरपोर्ट पर मौजूद लोगों की चीख निकल गई, हालांकि विमान में बैठे यात्रियों को इसका कोई अहसास नहीं हुआ। एयरपोर्ट अफसरों ने कहा पंख जमीन से टकरा जाता तो बड़ी हादसा हो सकता था, इससे विमान में आग भी लग सकती थी।