गोरखपुर/कानपुर (एडीएनए)
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के गोरखपुर दौरे से ठीक पहले गोरखपुर और कानपुर समेत देश के 15 एयरपोर्ट बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप मच गया। गोरखपुर समेत सभी एयरपोर्ट पर तुरंत तलाशी अभियान शुरू किया गया, हालांकि कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली जिससे अफसरों ने राहत की सांस ली लेकिन सतर्कता जारी है।
सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को गोरखपुर में एम्स के दीक्षांत समारोह और आयुष विवि के लोकार्पण समारोह में शामिल होना है। इसके लिए वह गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंच रही हैं। इससे पहले रविवार को एयरपोर्ट के अफसरों के पास गोरखपुर, कानपुर समेत देश के 15 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल पहुंचा। ई-मेल देखते ही अफसरों ने उच्च अधिकारियों को जानकारी दी। स्थानीय पुलिस अफसरों के अलावा एयरपोर्ट पर तैनात अधिकारियों को जानकारी देकर तत्काल एयरपोर्टों की तलाशी शुरू कराई गई। कई घंटे तक इन एयरपोर्टों में तलाशी अभियान चला लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। जिन एयरपोर्ट के लिए धमकी भरी ई-मेल मिली ती उनमें गोरखपुर और कानपुर के अलावा गुवाहाटी, ग्वालियर, हुबली, इंफाल, इंदौर, जबलपुर, जम्मू, जामनगर, जोधपुर, जोरहाट, मैसूर, खजुराहो औऱ मंगलूर आदि शामिल हैं।
धमकी के बाद सभी एयरपोर्ट पर सतर्कता बढ़ाई गई है। गश्त के साथ सुरक्षा बढ़ाई गई है और ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है। एयरपोर्ट अथार्टी के उच्च अफसर भी लगातार सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा कर रहे हैं। सभी एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।