नई दिल्ली (एडीएन)।
12 जून को अहमदाबाद में एयर इंडिया के ड्रीमलाइनर के क्रैश होने और इस हादसे में 270 लोगों के मारे जाने के बाद देश के कई हिस्सों में छिटपुट विमान दुर्घटनाएं हुईं जिसके कारण 100 से फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ीं। इन हादसों से हवाई यात्रा करने वाले लोगों में दहशत बैठ गई जिससे हवाई यात्रियों की संख्या में 20 फीसदी तक की कमी आई। इसके बाद अब नई साजिश शुरू हुई है, एआई जनरेटेड हादसे दिखाकर यात्रियों में दहशत फैलाने की मामला सामने आया है।
अहमदाबाद हादसे के बाद सोशल मीडिया पर फर्जी खबरे फैलायी जा रही हैं। एक एआई जनरेटेड दुर्घटना सोशल मीडिया पर सामने आयी, जिसकी जांच में यह फर्जी पायी गई। इस दुर्घटना में न केवल खबर बल्कि फोटो और वीडियो भी दिखाए गए जो जांच में फर्जी मिले और पता चला सभी एआई जनरेटेड थे। इसके बाद डीजीसीए ने लोगों से सही जानकारी के लिए सरकारी प्लेटफर्म पर जाने की सलाह दी है, साथ ही अधिकारियों से कहा है कहीं से कोई जानकारी आती है तो उसे तुरंत सच्चाई के साथ लोगों से साझा करें। जांच में यह जानकारी भी मिली है कि नकली वीडियो से धोखाधड़ी कर धन उगाही की भी कोशिश हुई है।