बिहार (एडीएनए)।
परिवार और पार्टी से निकाले जाने के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव कई तरह की चर्चाओं में हैं। एक माह बाद होने वाले चुनाव में उनकी भूमिका क्या होगा, आरजेडी से टिकट नहीं मिलेगा तो वह क्या नई पार्टी बनाएंगे या फिर स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ेंगे। इस बीच एक और बात सामने आयी है कि वह पायलट बनने वाले हैं, इस पर बहस छिड़ी है कि तेज प्रताप राजनीति में उड़ान भरेंगे या जहाज उड़ाएंगे। सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं कि क्या तेजप्रताप राजनीति छोड़कर एयर इंडिया, इंडिगो और स्पाइसजेट के विमान उड़ाएंगे।
चर्चा शुरू हो गई है क्या तेज प्रताप, पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूड़ी के बाद बिहार के दूसरे राजनेता होंगे जो जहाज उड़ाएंगे। हालांकि अभी तेज प्रताप को पायलट का व्यवसायिक लाइसेंस प्राप्त करना है। हाल में तेज प्रताप ने वाणिज्यिक पायलट लाइसेंस (सीपीएल) के लिए डीजीसीए में आवेदन किया है। इसके लिए उनको कड़ा प्रशिक्षण लेना होगा और परीक्षा पास करनी होगी। इससे पहले भी तेजप्रताप को पायलट की वर्दी में देखा गया है, सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह पायलट की तरह दिख रहे हैं। आपरेशन सिंदूर के दौरान तेजप्रताप ने सीमा पर जाकर देश सेवा की इच्चा जतायी थी, तब उन्होंने कहा था कि उनकी पायलट ट्रेनिंग देश के काम आ सकती है। फिलहाल तेजप्रताप के पास पाइवेट पायलट लाइसेंस (पीपीएल) और रेडियो टेलीफोन आपरेटर का लाइसेंस है। सीपीएल के लिए लाउसेंस के लिए उनका आवेदन अपनी नई पहचान बनाने के रूप में देखा जा रहा है।