नई दिल्ली (एडीएनए)।
30,000 फीट ऊपर हवा में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब फ्लाइट में शराब पीने से मना करने पर एक सख्स एयर हॉस्टेज से भिड़ गया। दरअसल तमाम सुरक्षा इंतजामों और चेकिंग के बाद भी यह सख्स विमान तक शराब भरी बोतल से जाने में सफल हो गया। आधी रात इसने सिप-सिप कर शराब पीनी शुरू कर दी, नशे में होने के बाद इसने जब हरकते शुरू कीं तो एयर पॉस्टेज को शक हो गया। शराब भरी बोतल देख एयर हॉस्टेज ने उससे पूछा क्या पी रहा तो उसका जवाब था संतरे का जूस। क्रू मेंबर के चेक करने पर बोतल में शराब निकली, इसके बाद वह एयर हॉस्टेज और क्रू मेंबर से भिड़ गया। 30,000 फीट की उंचाई पर इस तरह हंगामे से दूसरे यात्री सहम गए।
दुबई से जयपुर आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट IX196 यह हंगामा उस समय हआ जब एक महिला ने सहयात्री को शराब पीने से रोका। एयर हॉस्टेज उसके पास पहुंची तो उसने न केवल अभद्रता की बल्कि छेड़छाड़ भी की। यह सख्स बार-बार यही कहता रहा बोतल में संतरे का जूस है, चेक करने पर पता चला कि संतरे के जूस में उसने शराब मिला रखी थी। नशे में होने के बाद उसकी हरकतों सले भेद खुल गया। फ्लाइट जब जयपुर पहुंची तो क्रू मेंबर की शिकायत पर इस यात्री के खिलाफ कार्रवाई की गई।