नई दिल्ली (एडीएनए)
एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए अगर कोई टैक्सी उड़कर सफर कराए तो किसी अजूबे से कम नहीं है। यह अजूबा जल्द ही सच होने वाला है। दुबई ने एक ऐसी ही हवाई टैक्सी का सफल परीक्षण किया है। यह हवाई टैक्सी पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग (ईवीटीओएल) विमान है, जो टिकाऊ और अगली पीढ़ी तक किसी भी तरह के परिवहन को शुरू करने के अपने प्रयासों में एक अहम कदम है।
हवाई टैक्सी को शहरों के भीतर अधिक रफ्तार और शून्य-उत्सर्जन यात्रा प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। इस हवाई टैक्सी की सबसे बड़ी खासियस यह है कि यह कम से कम शोर करती है। इसकी आवाज बिल्कुल धीमी रहती है। दुबई के क्राउन प्रिंस और उप प्रधान मंत्री शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने इस बारे में कहा कि यह उपलब्धि यूएई को वैश्विक प्रगति को आगे बढ़ाने वाली परिवर्तनकारी प्रौद्योगिकियों में सबसे आगे रखने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।