नई दिल्ली (एडीएनए)
उड़ान भरने कुछ ही मिनटों में एक छोटा विमान ओहियो हवाई अड्डे पर हादसाग्रस्त हो गया। इस दर्दनाक घटना के छह यात्रियों की मौत हो गई। एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार, रविवार सुबह यंगस्टाउन-वॉरेन क्षेत्रीय हवाई अड्डे के पास सेसना 441 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस पर छह लोग सवार थे।
वेस्टर्न रिजर्व पोर्ट अथॉरिटी के कार्यकारी निदेशक एंथनी ट्रेवेना ने पत्रकारों को बताया कि इस दर्दनाक विमान हादसे में कोई भी जीवित नहीं बचा है। एफएए और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड विमान दुर्घटना की जांच करेंगे और एनएसटीबी जांच का नेतृत्व करेगा।
अब जबलपुर हवाई अड्डे को उड़ाने की धमकी
एमपी के जबलपुर स्थित डुमना हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। सूचना पर सक्रिय हुईं जांच एजेंसियों ने तलाश शुरू कराई। जांच के बाद मामला फर्जी मिलने पर सुरक्षा एजेंसियों ने राहत की सांस ली। इस संबंध में एएसपी सूर्यकांत ने जानकारी दी कि हवाई अड्डा प्रबंधन को ई-मेल के जरिए एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इस सूचना के बाद पुलिस एवं अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने हवाई अड्डा को खाली कराया। पुलिस ने आतंकवाद निरोधक दस्ता और सीआईएसएफ के साथ खोज अभियान चलाया। छानबीन में बम जैसी कोई चीज नहीं मिली। इसके बाद विमानों का परिचालन निर्धारित समय पर किया गया। उन्होंने बताया कि जांच में पता चला कि यह ई-मेल एक साथ 40-41 जगह भेजा गया था। ऐसा लगता है कि किसी बदमाश ने यह हरकत की है। हवाई अड्डे के अधिकारियों की शिकायत पर थाना खमरिया में संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं, अफवाह फैलाने वाले अज्ञात का पता लगाने के लिए साइबर प्रकोष्ठ को जिम्मेदारी दी गई है।