नई दिल्ली (एडीएनए)।
दिल्ली से वियाना जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में बैठे यात्रियों की चीखें उस समय निकल गईं जब टेकआफ के चंद मिनट बाद ही विमान हवा में अचानक 900 फीट नीचे गिरा। स्टॉल और डोंट सिंक जैसी चेतावनियां कॉकपिट में सुनाई देने लगीं। हालांकि कुछ मिनटों में ही पायलटों ने स्थिति संभाल ली और फ्लाइट सुरक्षित वियाना पहुंच गई। यह घटना 12 जून को अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान क्रैश होने के सिर्फ 38 घंटे बाद 14 जून को हुई थी जो अब सामने आयी।
12 जून की घटना के बाद यात्री पहले से सहमे हुए थे, 14 जून को एयर इंडिया की फ्लाइट ने दिल्ली से वियाना के लए उड़ान भरी थी। फ्लाइट एआई187 ने सुबह जैसे ही उड़ान भरी तकनीकी खराबी आ गई और चेतावनियां गूंजने लगीं। चेतावनियों का सीधा मतलब था कि विमान नीचे गिर रहा है और हादसा हो सकता है।
900 फीट नीचे गिरा था विमान
आपको याद होगा अहमदाबाद में उड़ान भरते ही कुछ सेकेंड ड्रीमलाइनर नीचे गिर गया था, दिल्ली से उड़ी यह फ्लाइट काफी ऊपर पहुंच चुकी थी इसलिए हादसा शायद बच गया। बताते हैं जिस समय विमान ने उड़ान भरी थी मौसम खराब था, टेकआफ के कुछ मिनट बाद ही विमान तेजी से करीब 900 फीट तक नीचे आ गया। इससे स्टिक शेकर अलार्म एक्टिव हो गय़ा और पायलट को खतरे का अहसास हो गया। पायलटों ने तुरंत विमान पर कंट्रोल किया और फिर सही उंचाई पर उड़ान भर कर वियाना ले गए। वियाना पहुंचने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली।