दिल्ली (एडीएनए)।
डोनाल्ड ट्रंप को कतर के शाही परिवार की तरफ से एक अनोखा उपहार मिलने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कतर का शाही परिवार ट्रंप को एक लग्ज़री गोल्फ कार्ट गिफ्ट करने जा रहा है, जो कस्टम-मेड और हाई-टेक फीचर्स से लैस होगा।
शाही महल यानी फ्लाइंग पैलेस
कतर के शाही शासक अल थानी उड़ता शाही महल यानी फ्लाइंग पैलेस उपहार में दे सकते है. इस पैलेस में राजा महाराजाओं के महल जैसे कमरे, सोने-चांदी से जड़े सामान तमाम सुख सुविधाएं मौजूद होंगी।
क्या खास होगा इस गोल्फ कार्ट में
गोल्फ कार्ट बिल्कुल नया और मॉडर्न डिज़ाइन वाला होगा।इसमें एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के साथ-साथ लग्ज़री सुविधाएँ होंगी, जैसे कि टचस्क्रीन कंट्रोल, प्रीमियम सीटिंग और कस्टम पेंट जॉब होगा। कतरी शाही परिवार की तरफ से यह उपहार ट्रंप के गोल्फ के प्रति लगाव को देखते हुए दिया जा रहा है, क्योंकि ट्रंप खुद एक गोल्फ कोर्स के मालिक हैं और अक्सर गोल्फ खेलते हैं।
क्यों दिया जा रहा है यह तोहफा
यह गिफ्ट कतर और अमेरिका के बीच संबंधों को मजबूत करने की एक कोशिश मानी जा रही है। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने राष्ट्रपति काल के दौरान कतर के साथ अच्छे संबंध बनाए थे, और शाही परिवार उनकी पसंद के अनुसार यह खास तोहफा देकर उनका सम्मान करना चाहता है।
फ्लाइंग पैलेस की कीमत
ये फ्लाइंग पैलेस बोइंग का 747-8 विमान है, इसे राष्ट्रपति ट्रंप के विमान एयरफोर्स वन की तरह इस्तेमाल किए जाने की खबरें हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी कीमत करीब 41 करोड़ डॉलर यानी करीब 3500 करोड़ रुपये है।कहा जा रहा है इस विमान का इस्तेमाल ट्रंप जनवरी 2029 तक कर सकते हैं। अभी ट्रंप दो एयरफोर्स विमानों का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो करीब 30 साल पुराने हो चुके हैं। कतर की सरकार ने एक बयान में कहा था कि इस विमान के ट्रांसफर को लेकर बातचीत चल रही है और इसके कुछ कानूनी पहलू पर काम हो रहा है। दूसरी तरफ अमेरिकी सरकार भी देख रही है कि क्या देश के राष्ट्रपति किसी दूसरे देश से इतना महंगा उपहार ले सकते हैं। अमेरिकी संविधान के मुताबिक सरकारी पदों पर बैठे लोगों को संसद की मंजूरी के बिना विदेशी सरकारों से ऐसे उपहार, उपाधि या भुगतान नहीं लिया जा सकता है।