कानपुर (एडीएनए)।
उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा और औद्योगिक शहर कानपुर का दुर्भाग्य है कि प्रदेश में सबसे अधिक हवाई यात्री यहां से होने के बावजूद यहां का एयरपोर्ट न केवल छोटा रह गया बल्कि कभी फ्लाइट्स भी ठीक से नहीं चल सकीं।
वैसे तो राजधानी लखनऊ पास होने से लोगों को काफी सुविधा रहती है लेकिन हवाई यात्रा करने वालों के लिए यही सबसे बड़ी बाधा है। लखनऊ का अमौसी हवी अड्डा पास होने के कारण कानपुर एयरपोर्ट का विकास और विस्तार ठीक से नहीं हो पाया, कोई एयरलाइंस कानपुर नहीं चाहती। एयरलाइंस का तर्क होता है कि लखनऊ में उनका पूरा सेटअप है फिर इतने पास कानपुर में क्यों अतिरिक्त पैसा खर्च करें। यह दुर्भाग्य तब जब अमौसी हवाई अड्डे पर 40 फीसदी यात्री कानपुर से होते हैं। औद्योगिक शहर का एक दुर्भाग्य और है कानपुर के नाम से बड़ा एयरपोर्ट न होने से बाहर के बाय़र भी यहीं आने से हिचकते हैं जिससे बिजनेस पर सीधा असर पड़ता है। एक प्रयास अमौसी हवाई अड्डे के साथ कानपुर का नाम जोड़ने का भी हुआ लेकिन वह भी सफल नहीं हो सका जिससे सर्च करने पर कानपुर का एयरपोर्ट बौना ही नजर आता है।
सरकारी दबाव और राजनीतिक प्रयासों से यहां से एयरलाइंस फ्लाइट शुरू भी करती हैं तो कुछ दिनों में उसको विड्रा कर लेती हैं वह भी तब जब पूरा लोड यहां से मिलता है। पिछले दिनों ही इंडिगो एयरलाइंस ने कानपुर से दिल्ली के लिए सातों दिन चलने वाली फ्लाइट में कटौती कर इसे सप्ताह में सिर्फ तीन दिन कर दिया। अब यह फ्लाइट दिल्ली के लिए सिर्फ बुधवार, शुक्रवार और रविवार को जाती है।
कानपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के अलावा मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद की फ्लाइटें हैं। इंडिगो ने जो नया सेड्यूल जारी किया है उसमें दिल्ली की फ्लाइट में कटौती की है। अब केवल मुंबई के लिए कानपुर से सातों दिन फ्लाइट बची है, एयरपोर्ट अथार्टी के अफसरों का कहना है मुंबई की तरह ही दिल्ली के लिए भरपूर लोड था इसके बावजूद इंडिगो ने फ्लाइट में कटौती क्यों कि समझ से परे हैं।
फ्लाइट शेड्यूल
दिल्लीः बुधवार, शुक्रवार और रविवार को को दिल्ली से 13.00 बजे उड़ान भरकर 14.10 बजे कानपुर पहुंचेगी और फिर 14.55 बजे कानपुर से उड़ान भर कर यह 16.10 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
मुंबईः सप्ताह के सातों दिन मुंबई से 13.10 बजे उड़ान भरकर 14.10 बजे कानपुर पहुंचेगी और फिर कानपुर से 15.55 पर उड़ान भर कर 18.20 बजे मुंबुई पहुंचेगी।
हैदराबादः सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को हैदराबाद से 9.00 बजे उड़ान भरकर 10.55 बजे कानपुर पहुंचेगी। इसके बाद कानपुर से 11.30 बजे उड़कर 13.25 बजे हैदराबाद पहुंचेगी।
बेंगलुरुः यह फ्लाइट मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को बेंगलुरु से 8.30 बजे उड़ान भर कर 10.55 बजे कानपुर पहुंचेगी और फिर कानपुर से 11.30 बजे उड़कर 13.25 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी।