नई दिल्ली (एडीएनए)।
आपात स्थिति में तिरुवनंतपुरम में उतरे ब्रिटिश के शाही नौसेना के एफ-35बी लड़ाकू विमान की मरम्मत करने की खातिर 40 ब्रिटिश विशेषज्ञों की भारी-भरकम फौज जल्द ही केरल पहुंचेगी। जानकारों के मानें तो यह विमान ब्रिटेन की शाही नौसेना के विमानवाहक पोत एचएमएस प्रिंस ऑफ वेल्स कैरियर के लड़ाकू बेड़े का हिस्सा है। दुनिया के सबसे उन्नत लड़ाकू विमानों में से एक माने जाने वाले इस विमान की कीमत करीब 11 करोड़ अमेरिकी डॉलर है।
14 जून को तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर आपातकालीन स्थितियों में यह विमान उतारा गया था। विमान में इंजीनियरिंग संबंधी समस्याएं आने के बाद इसे तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मरम्मत के लिए रखा गया है। ब्रिटिश उच्चायोग ने बताया कि ब्रिटेन ने विमान को हवाई अड्डे पर रखरखाव मरम्मत और ओवरहॉल केंद्र ले जाने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। एक जानकारी में बताया गया कि ब्रिटेन की रॉयल नेवी के एफ-35बी लाइटनिंग जेट की मरम्मत के लिए ब्रिटेन से विमानन इंजीनियरों की एक टीम पांच जुलाई को तिरुवनंतपुरम पहुंचेगी। वर्तमान में विमान एक बे में खड़ा है और एचएमएस प्रिंस ऑफ वेल्स की छह सदस्यीय टीम इसकी सुरक्षा कर रही है।