नई दिल्ली (एडीएनए)।
चीन में तैयार हुआ पहला एयरक्राफ्ट कैरियर 'शेडोंग' हांगकांग पहुंच गया है। बीते दिनों हांगकांग के चीन को हस्तांतरण की 28वीं सालगिरह बनाई गई थी। इस मौके पर एयरक्राफ्ट के पहुंचने पर खुशी जताई गई। इस मकसद देशभक्ति को बढ़ावा देना है। एयरक्राफ्ट कैरियर के साथ दो डिस्ट्रॉयर्स और एक फ्रिगेट भी पहुंचे हैं। जानकारों की मानें तो इन युद्धपोतों को देखने के लिए सभी दस हजार टिकट बुक गए हैं। इसे देखने के लिए लोगों का उत्साह देखते ही बना है। यह अमेरिका के कैरियर्स की तुलना में थोड़ा छोटा है और 24 शेनयांग जे-10 लड़ाकू विमान को ले जा सकता है। इसका कुल वजन करीब 70,000 टन है। अप्रैल के महीने में शेडोंग ने ताइवान के पास युद्धाभ्यास में हिस्सा लिया था।